फर्रुखाबाद। केरोसिन से डीजल बनाने का काला कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। पुलिस ने एक कोटेदार के भाई सहित चार लोगों को पकड़कर उनसे यह राज उगलवाया। धरपकड़ के दौरान पुलिस को एक मारुति वैन से 554 लीटर डीजल के अलावा कोटे के पास में ही रखे हुए छह ड्रम भरे हुए डीजल, 16 ड्रम में आधे भरे हुए डीजल, मोबिल ऑयल, केमिकल पाउडर और डीजल बनाने के उपकरण मिले। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार का आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर दिया। बुधवार को तड़के लिंजीगंज मार्केट में सबेरे करीब पांच बजे उसी रास्ते पर वैन आती देख कादरी गेट चौकी इंचार्ज एस पी सिंह ने रोक लिया। संदेह होने पर छानबीन की तो वैन में रखा 554 लीटर डीजल बरामद हुआ। वैन में राजेपुर निवासी मुकेश गुप्ता अपने साले ब्रम्हशंकर गुप्ता के साथ बैठा था। इन दोनों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि इस डीजल को वे बागकूंचा निवासी कोटेदार पुनीत के भाई लवी पालीवाल से लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने लवी पालीवाल के यहां दबिश दी। जहां लवी के अलावा लल्ला बॉथम पकड़ा गया। डीजल से भरे ड्रम और आधा बोरी केमिकल पाउडर तथा केरोसीन से डीजल बनाने वाली मशीन भी बरामद की। छह ड्रमों में डीजल पूरा भरा हुआ था। अन्य में डीजल के अलावा मोबिल ऑयल भी बरामद हुआ। अधिकारियों को यह संदेह भी हुआ कि इस कारोबार में पूर्ति विभाग के लोगों की मिलीभगत भी है। सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी डा.मुथुकुमार स्वामी बी. ने इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी आर एन चतुर्वेदी को जमकर हड़काया। जिला पूर्ति अधिकारी आर एन चतुर्वेदी ने बताया कि लवी पालीवाल सहित चार लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया कि इस मामले की जांच होगी कि केरोसिन पुनीत के कोटे से लिया गया है या कहीं और से।