फर्रुखाबाद। आईटीआई में आवेदन पत्रों की बिक्री के दूसरे दिन भी खासी भीड़ उमड़ी। इसके लिए तीन काउंटर लगाए गए हैं। कड़ी धूप होने से आवेदन पत्र लेने आए युवक तपते रहे।
आईटीआई में 400 सीटों पर दाखिले होने हैं। इसके लिए सोमवार से आवेदन पत्रों की बिक्री शुरू की गई। पहले दिन सामान्य व पिछड़ा वर्ग के 1200 आवेदन पत्रों की बिक्री हुई थी। अनुसूचित जाति के 260 आवेदन पत्र बिके। मंगलवार को भी सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी। तीनों काउंटरों पर लंबी लाइन लग गई। धूप होने की वजह से लाइन में लगे युवक परेशान होते रहे। करीब साढ़े बारह सौ आवेदन पत्रों की बिक्री हुई। पुलिस के इंतजाम न होने से बदइंतजामी भी हावी बनी रही। युवकों के बीच फसाद की भी नौबत बनती रही। इन्होंने पहले आवेदन पत्र पाने के लिए खिड़कियां ही कब्जा लीं। प्रधानचार्य केएम सिंह का कहना है कि बुधवार से इंतजामों में तब्दीली लाई जाएगी।