फर्रुखाबाद। जिले के 28 भट्ठा मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं। इन्होंने बिना रायल्टी जमा किए ही भट्ठों में ईंट पकाने की शुरूआत कर दी है। इन्हें रायल्टी जमा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। इसके बाद इनकी आरसी काट दी जाएगी।
भट्ठों का सत्र अक्टूबर महीने से शुरू होता है। इसके लिए इन्हें जिला खनिज विभाग में रायल्टी जमा करनी होती है। इस साल भट्ठा मालिकों ने रायल्टी ही जमा नहीं की। इस पर जिला खनिज अधिकारी वाईएन राम ने इन्हें नोटिस जारी किया है। यह नोटिस गैसिंगपुर, नौगवां, राजेपुर, पट्टी कतरौली, भाऊपुर, जटवारा, ऊगरपुर, महरूपुर सूजल,नगला समई, अलावलपुर, पतौना, मेरापुर, पपियापुर, हरसिंगपुर मदनपुर, अजमतपुर, बराकेशव, अर्रापहाड़पुर, टीला मसेनी, पखना, गनेशपुर, कायमगंज, कुंअरपुर खास, विराहिमपुर जागीर, बनगवां, खिनमिनी, हमीरपुर में चल रहे भट्ठों को जारी हुए हैं। इनकी रायल्टी पाओं के हिसाब से तय होती है। 19 पाओं पर 3900 रुपए रायल्टी तय है। वाईएन राम ने बताया कि भट्ठा मालिकों को रायल्टी जमा करने के लिए सात दिन कर समय दिया गया है। तय अवधि में रायल्टी जमा न करने पर आरसी काटी जाएगी। जिला खनन विभाग ने यह कार्रवाई फौरी तौर पर की है। सत्र शुरू होने के समय विभाग को रायल्टी के लिए कार्रवाई करने का होश ही नहीं रहा। डीएम के राजस्व वसूली को कड़ाई करने के बाद विभाग को याद आई है। ईंटों की पकाई शुरू होने के 9 माह बाद रायल्टी वसूलने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।