फर्रुखाबाद। चार्ज न देना कायमगंज ब्लाक के दो ग्राम विकास अधिकारियों को भारी पड़ने जा रहा है। इनके खिलाफ एफआईआर लिखाई जाएगी। इसी के साथ लगातार गैरहाजिरी पर दो सफाई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।
ग्राम विकास अधिकारी रमेश चंद्र शर्मा व कमल कुमार का जून 2011 में तबादला हो गया था। इनकी जगह पर मोहम्मदाबाद के अमित शुक्ला की तैनाती हुई थी। रूदायन, समाउद्दीनगर, पहाड़पुर, जिजौटा, लोधपुर में अमित शुक्ला को तैनात किया गया था। कमलेश कुमार ने चार्ज में केवल चेकबुक व पास बुक ही दी। बाकी अभिलेख नहीं दिए। इसी तरह से रमेश चंद्र शर्मा ने भी चार्ज में पूरे अभिलेख नहीं दिए।
इसके लिए इन्हें कई बार नोटिस भी दिए गए। अमित शुक्ला ने डीपीआरओ रामजियावन को लिखी चिट़्ठी में चार्ज न मिलने से शौचालय व ग्राम सभाओं में विकास के दूसरे काम प्रभावित होने की जानकारी दी थी। रामजियावन ने इनके खिलाफ एफआईआर लिखाने का आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि एफआईआर के लिए एडीओ ग्राम पंचायत को आदेश जारी किया गया है।
ग्राम सभाओं से लगातार गैरहाजिर रहने वाले दो सफाई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। डीपीआरओ रामजियावन ने बताया कि बालेंद्र की तैनाती नवाबगंज में थी। यह करीब 6 महीने से काम नहीं कर रहे हैं। ड्यूटी पर न आने से इन्हें नोटिस भी जारी किए गए। इनका संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जीरा गांव में तैनात सफाई कर्मचारी विनोद कुमार भी लंबे अरसे से गैरहाजिर चल रहे हैं। इन्होंने भी नोटिसों को तबज्जो नहीं दी। डीपीआरओ ने बताया कि इन दोनों सफाई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।