फर्रुखाबाद। गंगा और रामगंगा नदी में आने वाली बाढ़ से ग्रामीण क्षेत्रों बचाने के लिए तटबंध बनाए जाने का जिला लोक समिति ने भी समर्थन किया है। समिति के जिला प्रभारी ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजकर मानसून आने से पहले ही प्रभावित होने वाले क्षेत्रों को बाढ़मुक्त किए जाने की मांग की।
जिला लोक समिति के जिला प्रभारी छेदालाल ने मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि राजेपुर विकासखंड के गांव खरगपुर, खंडौली तथा नहरैया आदि के तमाम किसान निर्वासित होकर स्कूलों और पंचायत घरों में डेरा जमाए है। प्रशासन ने अभी उनके आवास का इंतजाम नहीं किया है। भविष्य में भी गांव को बाढ़ से खतरा है क्योंकि तटबंध अभी नहीं बने हैं। छेदालाल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर नदी के किनारे तटबंध अतिशीघ्र बनाए जाने और गांवों को बाढ़ से बचाने की मांग की है। इसके साथ ही ज्ञापन में किसानों के साथ गेहूं क्रय केंद्रों पर होने वाले उत्पीड़न को भी प्रमुखता से बताते समाधान किए जाने की मांग की है।