फर्रुखाबाद। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने महिला को जबरन जहर पिलाकर मार डालने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर पीड़ित ने एसपी से फरियाद लगाई। एसपी के आदेश पर महिला थाने में ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।
जिला हरदोई थाना लोनार क्षेत्र के गांव बड़ोरा निवासी मंजो देवी पत्नी विश्वनाथ सिंह चौहान ने बेटी सोनी की शादी 9 जुलाई 2010 को अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव करनपुरदत्त निवासी विजय सिंह के साथ की थी। शादी के कुछ समय बाद ससुरालीजन मंजो देवी को परेशान करने लगे। यही नहीं 21 मई को उसे जान से मारने के लिए जबरन जहर पिला दिया। हालत बिगड़ने पर बेटी को आवास-विकास स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर लड़की की मां व परिवार के अन्य लोग अस्पताल पहुंचे। यहां पर ससुरालीजनों ने मायकेवालों से अभद्रता की। जब वह लोग रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली गए तो उन लोगों की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इस पर मंगलवार को मंजो देवी ने एसपी से गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर पति, जेठ संजय, सुमन, गुड्डी देवी के खिलाफ रिपोर्ट लिख ली। (ब्यूरो)