फर्रुखाबाद। मंगलवार को जिले में खाद की दुकानों के सत्यापन को लेकर अभियान चलाया गया। इसके लिए हाकिमों की तीन टीमें दौड़ती रहीं। गड़बड़ी न मिलने से कहीं भी कार्रवाई नहीं हो सकी। यह अभियान खाद दुकानदारों के दिए स्टाक की सूचना की हकीकत परखने के लिए चलाया गया था।
सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा व जिला कृषि अधिकारी अरविंद सचान ने संजीव खाद भंडार फैजबाग, शिव शक्ति सेल्स कारपोरेशन, किसान बीज भंडार, किसान खाद भंडार, अर्जुन एग्रो केमिकल्स व जय हिंद ट्रेडर्स पर छापामारी की। यहां स्टाक का सत्यापन किया गया। एसडीएम सदर अरूण कुमार व कृषि रक्षा अधिकारी विपिन बिहारी ने वीके इंटरप्राइजेज, वीके मिश्रा खाद भंडार, कौशल खाद भंडार, मोहन ब्रदर्स, एससी अग्रवाल फर्टीलाइजर्स के यहां स्टाक का सत्यापन किया। एडीएम कमलेश कुमार व डीडी कृषि जसपाल ने साईं फर्टीलाइजर, आरबी दुर्गा प्रसाद विमलचंद्र, स्टैंडर्ड फर्टीलाइजर, महेश्वरी फर्टीलाइजर व हरियाली किसान बाजार में स्टाक का रजिस्टर से मिलान किया। इस छापेमारी से खाद दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। कई दुकानदारों ने शटर गिराने की कोशिश की। लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। (ब्यूरो)