जहानगंज (फर्रुखाबाद)। गांव बहोरा निवासी सुदेश तथा विजय के खिलाफ लुधियाना से युवती को बहला फुसला कर भगा लाने का मामला गांव के चौकीदार की शिकायत पर दर्ज किया है।
चौकीदार कल्लू ने थाने में दी तहरीर में बताया कि बहोरा निवासी सुदेश तथा विजय लुधियाना से युवती को भगा ले आये तथा उसे अपने घर में रखकर दुष्कर्म करते हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा ३६३, ३६६ के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ज्ञात हो कि १७ मई को थाना क्षेत्र के गांव बहोरा निवासी गुरदयाल वर्मा के घर से बेहोशी की हालत में शिव कालोनी लुधियाना निवासी सुरेश की पुत्री सुमन को पुलिस ने बरामद किया था। बताया जाता है कि सुदेश लुधियाना की पीतल फैक्ट्री में काम करता था। वहां से वह सुमन को बहला फुसलाकर इसी वर्ष मार्च में भगा लाया था। पुलिस ने उसे महिला पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने सुमन के बरामद होने की सूचना उसके भाई को लुधियाना दी थी। लेकिन अभी तक उसके घर से कोई नहीं आया। पुलिस ने बहोरा के चौकीदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।