कायमगंज। बुखार से मृत हुई महिला का शव सीएचसी में पंचनामा भरने के बाद पूरे दिन रखा रहा। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात पर डटी रही। जब मृतका के मायके वाले अस्पताल पहुंचे और कोई कार्रवाई न करने की बात कहने पर पुलिस ने शव उनके सुपुर्द कर दिया।
सोमवार की देर रात क्षेत्र के गांव अताईपुर निवासी फूलनदेवी पत्नी रामकुमार की अचानक हालत बिगड़ी। परिजनों को बताया कि उसके सिर में तेज दर्द हो रहा है। मंगलवार की भोर सीएचसी लाया गया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। कस्बा चौकी प्रभारी रामजीवन व एसआई श्रीराम मौके पर पहुंचे और महिला के बारे में जानकारी की। महिला के ससुराल वालों ने मौत का कारण बुखार बताया। उन्होंने बताया कि महिला की शादी को अभी चार माह भी नहीं बीते थे। उसका मायका भोजपुर कमालगंज में है। परिजन दिल्ली रहते हैं। उन्हे सूचना कर दी गई है। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी। लेकिन ससुराल वालों ने कहा कि वह पोस्टमार्टम नहीं चाहते है पुलिस को इस बात पर शक हुआ तो पुलिस पोस्टमार्टम कराने की बात पर अड़ गई। मामला सीओ बाईपी सिंह पहुंचा। इस पर उन्होंने कहा कि मायके वालों के आ जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। शाम को मृतका के मायके वाले पहुंचे और कोई कार्रवाई न करने की बात कही। चौकी प्रभारी रामजीवन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद ही शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।