कमालगंज । नगर के रेलवे रोड स्थित परिषदीय प्रा.पा. का ताला तोड़कर चोरों ने स्कूल से फर्नीचर चुरा लिया। प्रधानाध्यापक जितेद्र दीक्षित ने बताया कि बीतीरात में चोरों ने स्कूल के एक कमरे का ताला तोड़कर दो कुर्सी तथा एक मेज चुरा ली। पुलिस ने प्रा.पा. में छापा मारकर जुआ खेलते हुये प्रदीप नामक युवक को पकड़ा। स्कूल के कमरे का ताला टूटने की जानकारी मिलने पर प्रधानाघ्यापक स्कूल पहुंचे तो उन्होंने कमरे में कुछ लोगों को जुआ चोलते देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो जुआरी भाग खड़े हुये। पुलिस ने एक को पकड़ लिया, उसकी पहचान गांधी नगर निवासी प्रदीप के रूप में हुई। जवकि १२ जुआरी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने प्रदीप को छोड़ दिया। (ब्यूरो)