मोहम्मदाबाद। मोबाइल चोरी के शक में ग्रामीण को घर से पकड़कर रात भर बंधकर बनाकर पीटा। सुबह हमलावरों के चंगुल से छूटे ग्रामीण ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने ढुलमुल रवैया अपनाते हुए सिर्फ आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली। उधर, दूसरे पक्ष ने भी क्रास एनसीआर दर्ज करा दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव निसाई निवासी रामबहादुर बाथम बीती रात करीब 10.30 बजे घर पर था। इस बीच गांव के ही फूलचंद्र आदि आए और उसे घर से जबरन बुला ले गए। रामतीर्थ ने रामबहादुर बाथम को यह कहकर पीटना शुरू कर दिया कि उसका मोबाइल गिर गया था, जिसे उसने उठाया है। रामबहादुर बाथम के मुताबिक रामतीर्थ आदि ने उसे पूरी रात बंधक बनाए रखा और पीटते रहे। मंगलवार सुबह धमकी देकर छोड़ा कि अगर पुलिस से शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा। हमलावरों के चंगुल से छूटने के बाद रामबहादुर कोतवाली पुलिस के पास गया और गांव के ही रामतीर्थ, रामनिवास व फूलचंद्र के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तीनों हमलावरों के खिलाफ सिर्फ एनसीआर दर्ज कर ली। पुलिस ने रामबहादुर का मेडिकल परीक्षण कराया है। रामबहादुर ने बताया कि हमलावरों ने उसे पूरी रात बंधक बनाए रखा और पीटा। सुबह धमकी देकर छोड़ दिया। उधर, दूसरे पक्ष से रामतीर्थ ने रामबहादुर, अनिल और रामसेवक के खिलाफ दर्ज कराई एनसीआर में कहा कि 21 मई की शाम वह घर जा रहा था, तभी रास्ते में हमलावर मिले और गालीगलौज देते हुए पीट दिया।