कायमगंज। यूपी सहकारी कताई मिल संघर्ष समिति ने शासन से कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराकर मिल चालू कराने की मांग की। समिति ने डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला के नेतृत्व में कृपाल सिंह, वेदराम, श्यामू सिंह, मनोज कुमार, प्रबीन कुमार आदि तहसील पहुंचे और डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीदार रामजी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि जिन श्रमिकों व कर्मचारियों को बीआरएस का पात्र नहीं पाया गया या जिनकी मृत्यु हो गयी या अन्य किसी कारण से वह वंचित रह गएं, उन्हे अवशेष बकायों का भुगतान किया जाए। श्रमिकों के खाते से वर्ष 1989 से फंड काटा गया था लेकिन धन आफिस में जमा नहीं किया गया। उनका धन फंड आफिस में जमा कराया जाए। पदाधिकारियों ने कहा कि श्रमिकों को करीब 22 महीने का वेतन भी नहीं दिया गया और न ही बोनस, ग्रेच्युटी का भुगतान किया गया। वही श्रमिकों को 25 लाख रुपए वेतन के रूप में मिलता था। इससे क्षेत्र का विकास होता था। पदाधिकारियों ने मांग की कि क्षेत्र के विकास को देखते हुए मिल चालू कराई जाए और शासन से धन उपलब्ध कराकर बकाया देयों का भुगतान कराया जाए।