कायमगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सोमवार को हुई बैठक में छात्रसंघ चुनाव में राजनीतिक दलों के हस्तक्षेप पर रोक लगाने की आवाज उठाई गई। साथ ही लिंगदोह आयोग की सिफरिश के अनुसार चुनाव कराने की मांग प्रदेश सरकार से की गई।
गांव पितौरा में शक्ति सिंह के निवास पर हुई बैठक में कहा गया कि विद्यार्थी परिषद छात्रसंघ चुनाव में सभी महाविद्यालयों में अपने प्रत्याशी लड़ाएगी। सिम्बल से लड़ने के इच्छुक छात्र-छात्राएं अपना आवेदन जिला कार्यालय को भेज सकते हैं। परिषद छात्रसंघ चुनाव में छात्रहित की मांगों को रखेगा। छात्र संघ चुनाव लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुरूप कराए जाए। छात्र नेताओं के अलावा राजनैतिक दलों का कालेज परिसर में प्रवेश वर्जित किया जाए। छात्रसंघ चुनाव के दौरान कोई भी राजनैतिक दल का व्यक्ति कालेज कैंपस में वोट मांगते पाया जाए तो उस पर मुकदमा दर्ज किया जाए। छात्र संघ चुनाव केवल छात्र संगठनों को स्वतंत्रता से लड़ने दिया जाए। इस मौके पर जिला सदस्यता प्रमुख निशांत दलेला, इटावा विभाग संयोजक अभिषेक त्रिवेदी, यूथ अगेंस्ट करपशन के सदस्य प्रशांत दलेला, शक्ति सिंह मौजूद रहे।