कायमगंज। टिनशेडों में गेहूं भंडारण के विरोध में व्यापारियों ने सोमवार को मंडी समिति में कारोबार बंद रखा। व्यापारियों ने कहा कि वह गेहूं का भंडारण टीनशेडों में नहीं होने देगे। व्यापार मंडल ने मंगलवार को भी मंडी में कारोबार बंद रखने की घोषणा की।
नगर की मंडी समिति में व्यापार मंडल की घोषणा के बाद आज कारोबार पूरी तरह से बंद रहा। व्यापारियों ने सुबह से ही मंडी समिति के दोनों मुख्य गेट बंद करवा दिए। सब्जी मंडी की ओर से आने वाले अंदर के रास्ते पर ट्रैक्टर ट्राली को तिरछा लगाकर रास्ता बंद कर दिया। ताकि कोई भी व्यापारिक कार्य के आने वाले वाहन अंदर न घुस पाए। कुछ किसानों के गल्ला आदि के वाहन पहुंचे भी उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। इधर टीनशेड में व्यापारी दरी बिछाकर रोष प्रकट करते रहे। व्यापार मंडल कंछल गुट नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि गेहूं भंडारण मंडी के टीनशेडों में करने के विरोध में मंगलवार को भी मंडी का कारोबार बंद रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम को आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय गुप्ता, अमरनाथ दुबे, नरेश पालीवाल आदेश अग्निहोत्री इशहाक भाई, आविद हुसैन, अमित सेठ, नरेंद्र सिंह यादव , प्रवीन यादव आदि व्यापारी मौजूद रहे।