कायमगंज। लक्ष्मी फूड फैक्ट्री में चोरी हुए चौबीस घंटे भी नहीं गुजर पाए थे कि चोरों ने फैक्ट्री में फिर से चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। व्यापारी द्वारा चोरी की सूचना देने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। इधर पुलिस का मानना है कि व्यापारी शनिवार की रात को हुई चोरी का चुराया गया सारा सामान नहीं देख पाए होंगे। पुलिस रविवार की चोरी की घटना पर संदिग्धता प्रकट कर रही है।
विदित हो कि शनिवार की रात नगर के मोहल्ला गंगादरवाजा निवासी ब्रजेश गुप्ता पुत्र रामनाथ गुप्ता के प्रेमनगर स्थित लक्ष्मी फूड फैक्टी में दीवार फांद कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरों ने हजारों रूपए का सामान पार कर दिया था। नामजद किए गए चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आश्वासन दिया था। इस चोरी की घटना में चौबीस घंटे भी नहीं बीत पाए थे कि चोरों ने फिर दुस्साहस दिखाते हुए फैक्ट्री में रविवार की रात चोरी कर ली। चोरों ने जनरेटर में करंट देने वाला बैटरा और लोहे के जंगले पार कर दिए। पीड़ित व्यापारी के भाई सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि शनिवार की चोरी की घटना के बाद पुलिस ने मौका देखना भी मुनासिब नहीं समझा। रविवार की रात दोबारा हुई चोरी की घटना के बाद सोमवार को उन्होंने जब एक बार फिर पुलिस को चोरी हो जाने की सूचना दी। तब पुलिस ने मौके पर आकर जांच की। पुलिस का मानना है कि जो सामान चोरी होना बताया जा रहा है, हो सकता है कि वह शनिवार को ही चोरी हो गया हो और उनकी नजर उस सामान पर न पड़ी हो। जबकि व्यापारी का कहना है कि उन्होने सामान अच्छी तरीके से देखा था चोरी की घटना दुबारा हुई है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एसएसआई जगदीश तिवारी ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।