फर्रुखाबाद। सोमवार को आईटीआई में दाखिले के लिए आवेदन पत्रों की बिक्री शुरू हुई। इसके लिए तीन काउंटर लगाए गए थे। भारी भीड़ के चलते युवकों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। इनके बीच मुहांचाहीं व तनातनी होती रही। पुलिस के इंतजाम कहीं भी नजर नहीं आए।
सुबह 10 बजे से आवेदन पत्रों की बिक्री शुरू हुई। इस समय तक धूप हो गई थी। इससे आवेदन लेने वालों को परेशानी उठानी पड़ी। धूप से बचने को पहले फार्म लेने के लिए इनके बीच तनातनी होती रही। फर्रुखाबाद जिले में 400 सीटों पर दाखिला होना है। यहां 18 ट्रेड संचालित हैं। कन्नौज जिले के आईटीआई की इलेक्ट्रिशियन, बेल्डर, रेफ्रीजरेशन, एअरकंडीशनर, ट्रैक्टर मैकेनिक व इलेक्ट्रानिक्स की कक्षाएं फर्रुखाबाद के संस्थान में ही चल रही हैं।
इन ट्रेडों की 126 सीटों के दाखिले यहीं होंगे। सामान्य व पिछडा वर्ग के आवेदन पत्र की कीमत 200 व अनुसूचित जाति के आवेदन पत्र की कीमत 125 रुपए रखी गई है। कालेज के प्राचार्य केएम सिंह ने बताया कि 30 मई तक ही आवेदन पत्रों की बिक्री होगी। इसी तारीख तक शाम पांच बजे यह संस्थान में जमा किए जा सकते हैं। 100 रुपए की लेट फीस के साथ यह 31 व 1 जून को भी जमा किए जा सकेंगे। शाम 4.30 बजे तक आवेदन पत्रों के काउंटर खुले रहेंगे। प्रवेश परीक्षा 27 जून को जिले के केंद्रों पर होगी।