नवाबगंज। ठेके पर शराब की बोतल पर प्रिंट रेट से अधिक पैसे लिए जाने पर बीती रात नवाबगंज के कस्बा चौराहे पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक दूसरे पर लाठियां भी चटकनें लगी जिससे तीन लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
कस्बा चौराहे पर अंग्रेजी और देशी शराब का ठेका आमने-सामने है। देशी शराब की दुकान के बाहर अंडे की दुकान लगाने वाला दीन मोहम्मद बीती रात शराब खरीदने के लिए अंग्रेजी शराब के ठेके पर गया। सेल्समैन ने 85 रुपए प्रिंट रेट वाली बोतल पर उससे 90 रुपए ले लिए। इस पर दीन मोहम्मद ने विरोध किया तो मिठाई विक्रेता मुकेश व उनके पुत्र राहुल ने शराब दुकान के सेल्समैन का समर्थन करते हुए अंडे के दुकानदार को फटकार लगाई। इस पर बात और बढ़ी तो दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। वहीं पड़ी लाठियां लेकर लोग एक दूसरे पर टूट पड़े। इससे मौके पर उपस्थित अन्य लोगों में हड़कंप मच गया और कस्बे में भगदड़ भी मचने लगी। इसकी जानकारी मिलने पर नवाबगंज थाने से पुलिस फोर्स पहुंच गई। तब तक मारपीट कर रहे दीन मोहम्मद, राहुल और मुकेश घायल हो चुके थे। पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में ले लिया। फिर अस्पताल में उनकी मरहम पट्टी कराने के बाद थाने ले गए। पुलिस से वार्ता करने के बाद समझौता करा दिया गया। देर रात पुलिस ने पकड़े गए लोगों को हिदायत देते हुए छोड़ दिया।