फर्रुखाबाद। फतेहगढ़-फर्रुखाबाद रोड बढ़पुर में सांसध निधि से बन रहे नाले में घटिया निर्माण सामग्री लगाई जा रही है। यह आरोप जिला बार एसोसिएशन ने लगाते हुए सोमवार को इस संबंध में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। एसोसिएशन ने डीएम से जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।
जिलाधिकारी को दिए पत्र में बार एसोसिशन के अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव, महासचिव संजीव पारिया ने कहा कि सांसद निधि से बन रहे नाले के निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था लघु उद्योग निगम लि. कानपुर को सौंपी गई है। इस कार्यदायी संस्था का फर्रुखाबाद में कोई शाखा कार्यालय नहीं है। संस्था के अवर अभियंता संजय घई एक बैग में पूरा कार्यालय लिए घूमते हैं। अवर अभियंता से वार्ता करने पर पता चला कि नाला निर्माण में गिट्टी कुटाई का प्रावधान है। वहीं निर्माण में गिट्टी के स्थान पर पीली ईंट और ईंट के टुकड़े डालकर उस पर बालू फैलाई जा रही है। ठेकेदार के नायक शर्मा से मानक के अनुसार काम कराने के लिए कहा गया। इस पर उसने जवाब दिया कि हमें ऊपर तक कमीशन देना पड़ता है। मानक के अनुसार काम कराने पर घाटा हो जाएगा। बार अध्यक्ष व महासचिव ने जिलाधिकारी से नाला निर्माण की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
बीपीएल कार्डों की जांच हो
फर्रुखाबाद। केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के प्रतिनिधि वसीमुज्जमा खां ने बीपीएल कार्डो की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।