फर्रुखाबाद। रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद पर शिकोहाबाद-टूंडला पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल हो जाने पर यात्रियों ने गर्मी से बेहाल हो खूब शोर शराबा किया। जानकारी पाकर आरपीएफ और जीआरपी के जवान आ गए। उग्र हो रहे लोगों को नियंत्रित किया। इस बीच पहुंचे मैकेनिकल इंजीनियरों ने इंजन की खराबी को दूर किया। लगभग आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रहने के बाद आगे के लिए रवाना की गई।
कानपुर से टूंडला की ओर जा रही शिकोहाबाद पैसेंजर ट्रेन सोमवार को करीब साढ़े चार बजे फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची। निर्धारित समय तक ठहराव के बाद ट्रेन के इंजन से हार्न बजा और आगे बढ़ने को हुई तो इंजन फेल हो गया। इंजन फेल होने से यात्री गर्मी से बेहाल होने लगे और दर्जनों यात्री प्लेटफार्म पर ही शोर शराबा करने लगे। स्टेशन के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी दी तो जीआरपी और आरपीएफ थाने से पुलिस फोर्स आ गई। काफी देर बाद लोगों को यह पता लग पाया कि इंजन में खराबी आने की वजह से ट्रेन रुकी हुई है। यात्रियों ने कहा कि दूसरे ट्रेन का इंजन मंगाकर शिकोहाबाद टूंडला पैसेंजर आगे रवाना की जाए। जबकि इसकी व्यवस्था न होने पर स्टेशन अधीक्षक ने हाथ खड़े कर दिए। हालांकि उन्होंने पहले से सूचना देकर लोको से मैकेनिकल इंजीनियरों को बुला लिया था। इंजीनियरों ने करीब आधे घंटे में इंजन की खराबी को दूर कर दिया फिर करीब पांच बजे ट्रेन टूंडला के लिए रवाना कर दी गई। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक जय प्रकाश ने बताया कि इंजन में खराबी आ गई थी। बताया कि करीब बीस मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। उन्होंने कहा कि कुछ लड़कों ने हो हल्ला किया था लेकिन कोई बड़े हंगामे जैसी बात नहीं हुई।