फर्रुखाबाद। सोमवार की दोपहर बढ़े तापमान व ओवरलोडिंग के चलते 11 केवी सब स्टेशन के केबिल बक्से ने आग पकड़ ली। आग लगते ही अफरातफरी मच गई। दो अग्निशमन यंत्र मौके पर धोखा दे गए। स्टेशन के सबमर्सिबल को चलाकर आग बुझाई गई। बाद में फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंची। 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर को भी नुकसान हुआ है। इससे जुड़े चार फीडरों की बिजली गुल हो गई है। यह कल शाम तक बहाल होने की संभावना है।
दोपहर 12.36 बजे 11 केवी सब स्टेशन के केबिल बक्से की आग से ट्रांसफार्मर ने भी आग पकड़ ली। इसकी केबिलें जलने लगीं। कर्मचारियों को तब भनक लगी जब आग विकराल हो चुकी थी। सब स्टेशन में पांच अग्निशमन यंत्र हैं। इनमें से दो ने काम ही नहीं किया। इसके बाद पुलिस के 100 व फायर बिग्रेड के लिए 101 नंबर को डायल किया गया। यह नंबर लगे ही नहीं। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट बीडी वर्मा को सूचना दी गई। उन्होंने फायर बिग्रेड को मौके पर भेजा। इस बीच आग तेज हो चुकी थी। जमीन की घास भी जलने लगी।
सबस्टेशन के सबमर्सिबल पंप को चलाया गया। इसके पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश होने लगी। इससे आग धीमी हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाई। एसडीओ विजय शंकर का कहना है कि इस ट्रांसफार्मर से याकूतगंज, ढिलावल, कीरतपुर व मंडल फीडर जुड़े हुए हैं। इनकी बिजली गुल हो गई। मरम्मत का काम शुरू करा दिया गया है। रात में भी मरम्मत चलेगी। एसडीओ के मुताबिक मंगलवार की शाम तक आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है।