मोहम्मदाबाद। अवैध संबंधों के साथ ही महिला की चार बीघा भूमि हड़पने को लेकर बेवर थाना क्षेत्र के गांव नदुलिया के ग्रामीण की हत्या की गई। इसका खुलासा सोमवार को मृतक के बेटे ने किया। बेटे ने मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस तीन लोगों पर हत्या व एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर, बेवर पुलिस ने दो अन्य हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है।
बताते चलें कि गत दिन मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सिन्नौड़ा ईश्वरी में जिला मैनपुरी थाना बेवर क्षेत्र के गांव नदुलिया निवासी अमर सिंह जाटव की लाश मिली थी। इस मामले में बेवर पुलिस ने मुख्य आरोपी अरुण कुमार उर्फ अकिला उर्फ गट्टू पुत्र लालता प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया था।
आज मृतक के बेटे जीतू जाटव ने मोहम्मदाबाद कोतवाली में अरुण, कल्लू पांडेय निवासी नदुलिया और नौरंग पुत्र रामसनेही निवासी जैतलपुर थाना भोगांव जिला मैनपुरी के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसकी मां के साथ अरुण कुमार के 20 साल से अवैध संबंध थे। इसको लेकर कई बार पिता अमर सिंह से विवाद भी हुआ था। मां के नाम चार बीघा जमीन है, जिसे अरुण कुमार हड़पना चाहता है। पिता से रंजिश और जमीन हड़पने को लेकर 16 मई को अरुण कुमार, नौरंग और कल्लू पांडेय उसके पिता अमर सिंह को दवा दिलाने के बहाने बाइक से बेवर ले गए।
इसके बाद शाम को तीनों लोग गांव वापस आ गए। जब उसने पिता के बारे में पूछा तो अरुण कुमार ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। 20 मई को मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सिन्नौड़ा ईश्वरी में लाश पाए जाने की सूचना पर वह फतेहगढ़ पोस्टमार्टम हाउस गया तो उसने मृतक की शिनाख्त पिता अमर सिंह के रूप में की। जीतू की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, एससीएसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर, बेवर पुलिस ने नौरंग और कल्लू को गांव नदुलिया के पास से गिरफ्तार कर मोहम्मदाबाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।