फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी डा. मुथुकुमार स्वामी बी. ने सोमवार को उप निदेशक कृषि प्रसार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय के नीचे गंदगी देख वे भड़क उठे। कहा कि अफसर अपने आसपास साफ सफाई पर ध्यान दें। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में एक भी वैज्ञानिक के न होने पर डीएम ने सभी पांच वैज्ञानिकों से स्पष्टीकरण मांगा।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में पहुंच गए। 64 नंबर के नमूने के संबंध में पूछा तो पता चला कि वह नमूना ऊधन सिंह का है। प्रयोगशाला में मृदा परीक्षण वाली शीशियों पर जिलाधिकारी को धूल जमी हुई मिली तो उन्होंने नाराजगी जताई। लैब में नियुक्त पांच वैज्ञानिकों में एक भी जिलाधिकारी को मौके पर नहीं मिला। इस पर उन्होंने सभी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किए जाने का निर्देश दिया। कार्यालय में होने वाली टूट-फूट की मरम्मत कराने के लिए जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि प्रसार से स्टीमेट मांगा।