फर्रुखाबाद। सोशल आडिट टीम को आडिट के दौरान सफाई कर्मचारी गांव में मिले ही नहीं। रिपोर्ट पर जिला पंचायत राज अधिकारी राम जियावन ने 6 सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी राम अनुराग वर्मा ने खुदागंज में सोशल आडिट किया था। यहां सफाई कर्मचारी वीरेंद्र कुमार व नजमुल हसन मौजूद नहीं मिले। गांव के लोगों ने इनके नियमित न आने वकी भी शिकायत की। आडिट की इस रिपोर्ट पर इन्हें निलंबित कर दिया गया। इनकी जांच एडीओ पंचायत नवाबगंज को दी गई है। उप निदेशक कृषि प्रसार जसपाल ने कुबेरपुर घाट का सोशल आडिट किया। यहां गैरहाजिर मिले सफाई कर्मी गौतम कुमार को निलंबित कर दिया गया।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एचडी राम को मूसाखिरिया में आडिट के दौरान राजेश कुमार सैनी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी चंद्रभान को गगनी गांव में मनोज कुमार नहीं मिले। जिला बचत अधिकारी को हैदरपुर में सफाई कर्मी राजकुमार गैरहाजिर मिले थे। इन्हें भी निलंबित कर दिया गया। जांच एडीओ पंचायत को दी गई है।