फर्रुखाबाद। जन समस्याओं के खिलाफ सर्वोदय मंडल के आमरण अनशन के बाद उसकी मांगों पर क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी डा.मुथुकुमार स्वामी बी. ने सोमवार को अधीनस्थ अफसरों की बैठक बुलाई। बिजली की ट्रिपिंग और ट्रांसफार्मर की समस्याएं निस्तारित करने के अलावा उन्होंने घटियाघाट पर विद्युत शवदाह गृह निर्माण के संबंध में रिपोर्ट मांगी और स्थल का सर्वे कर नया प्रस्ताव भी बनाने का निर्देश दिया।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट बीडी वर्मा, उप जिलाधिकारियों सहित कुछ अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता से कहा कि जनता द्वारा बहुत समस्याएं बताई जाती हैं। इसलिए खराब ट्रांसफार्मरों, जर्जर तारों को बदलने की कार्रवाई शीघ्रता से करें। यह भी कहा कि उपभोक्ताओं को गलत बिल भेजे जाने की कार्रवाई पर प्रभावी अंकुश लगाएं। शहर में सफाई व्यवस्था पर बरसात से पहले गंभीरता से ध्यान देने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दिन में स्ट्रीट लाइट जलती रहती है उस संबंध में भी प्रभावी अंकुश लगाएं।
बैठक में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी उपस्थित नहीं थे इस पर डीएम ने उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। नगर पालिका से आए प्रतिनिधि से कहा कि पटेल पार्क के सौंदर्यीकरण कराने के लिए प्रस्ताव बनाकर दें।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि बी.एड. छात्र छात्राओं की स्कूली फीस के अलावा कालेजों में अवैध वसूली की शिकायतें आ रही हैं इस पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगवाएं। घरेलू गैस की कालाबाजारी पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को कड़ी चेतावनी दी। कहा कि सिलेंडरों की कालाबाजारी और कोटे की दुकानों पर राशन वितरण में सुधार करवाएं। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि अपने मोबाइल फोन बंद न करें। किसी के फोन स्विच ऑफ मिले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।