फर्रुखाबाद। सोमवार को पारा 41.6 डिग्री पहुंच गया। पूरे दिन चली गर्म हवाओं ने जिंदगी को मुश्किल में डाल दिया। तेज धूप में घरों से निकलना मुश्किल बना रहा। पिछले पांच दिनों से परा 40 डिग्री से नीचे नहीं उतर रहा है।
सुबह 10 बजे से धूप कहर बरपाने लगी थी। इसी के साथ ही गर्म हवाएं भी चलने लगीं। इसने जिंदगी की रफ्तार को थाम दिया। लोगों ने घरों से बाहर निकलने से परहेज किया। सड़कों पर आम दिनों जैसी भीड़ नजर नहीं आई। बिजली की किल्लत से शहरी बेहाल बने रहे। लू से बचने के लिए लोग फौरी इंतजामों को अपनाते रहे।
मौसम विभाग के मुताबिक14 मई को अधिकतम पारा 39.4, न्यूनतम 21.8, 15 मई को अधिकतम पारा 39.8, न्यूनतम 22.1, 16 मई को अधिकतम पारा 41.5, न्यूनतम 22.3, 17 मई को अधिकतम पारा 41.9, न्यूनतम पारा 22.6, 18 मई को अधिकतम पारा 40.8, न्यूनतम पारा 22.9, 19 मई को अधिकतम पारा 41.7, न्यूनतम 23.2, 20 मई को अधकितम पारा 41.3 व न्यूनतम 23.0 व 21 मई को अधिकतम पारा 41.6 व न्यूनतम पारा 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जानकार पारा अभी और चढ़ने की बात कह रहे हैं।