नवाबगंज। होमगार्ड्स, प्रांतीय रक्षक दल और व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव ने कहा है कि पूर्व की सरकार में जितने धन का घोटाला हुआ उतना अगर विकास कार्यों पर खर्च होता तो प्रदेश का कायाकल्प हो जाता। पत्थर की मूर्तियों पर सरकारी खजाना लुटाकर बसपा सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश के प्रत्येक किसान को पचास हजार रुपए का कर्जदार बना दिया।
रविवार को नवाबगंज के ग्राम गुठिना में अपने स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे नरेंद्र सिंह यादव ने एक बार फिर किसानों से जोर देते हुए कहा कि वे अपने गेहूं को समर्थन मूल्य पर ही बेचें। दलालों के हाथ दो सौ रुपए कुंटल कम रेट पर बेच देने से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। कहा कि किसानों की दरियादिली की बदौलत ही हर गांव में गेहूं खरीद के ठेकेदार पनप गए हैं। किसानों की मेहनत का पैसा वही ठेकेदार हड़प रहे हैं। कहा कि किसान अपने बोरे स्वयं लगाकर गेहूं को लेवी पर ही बेचें। इससे भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगेगी और सरकार की मंशा भी पूरी होगी। नरेंद्र सिंह ने कहा कि सपा सरकार को उत्तर प्रदेश का खजाना खाली मिला है फिर भी विकास कार्य चाहे जैसे भी हों करवाए जाएंगे। कहा कि 28 मई से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। बजट पास होने के बाद विकास कार्य तेजी से कराए जाएंगे। राज्यमंत्री वहां से नगला केल गांव पहुंचे। वहां ग्राम प्रधान शीला के पति प्रवीन यादव ने स्वागत समारोह का आयोजन किया था। उन्होंने मंत्री को चांदी का मुकुट भेंट किया। मंत्री के अलावा सचिन यादव लव ने भी लोगों से कहा कि उनका और जनता का रिश्ता हमेशा बना रहेगा। सचिन ने लोगों से आहवान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह यादव, हलवीर सिंह, मुनीम जी, राजेंद्र सिंह यादव, अनुपम यादव, शिवमंगल, रामकिशन यादव, मनोज बघौना, जितेंद्र गनेशपुर, उमेश शास्त्री, डा.वीरेंद्र, दिनेश भारतीय, जलालुद्दीन, सुरेश यादव, मनमोहन मिश्रा, प्रवक्ता कृपाल सिंह, उमेश पेंटर, अनिल यादव आदि शामिल रहे।