कायमगंज। व्यापार मंडल मिश्रा गुट की बैठक में मंडी समिति के टीन शेडों में गेहूं भंडारण पर जमकर रोष प्रकट किया गया और कहा गया कि यदि ऐसा हुआ तो व्यापारी अपना कच्चा माल कहां रखेगें। वह इस संबंध में राज्य मंत्री से मिलेंगे। सोमवार को व्यापारी मंडी का करोबार भी बंद रखेंगे।
व्यापार मंडल की बैठक नगर अध्यक्ष उमेश गुप्ता के प्रतिष्ठान के सामने टीन शेड में हुई। इसमें कंछल गुट के वरिष्ठ व्यापारी भी शामिल हुए। वरिष्ठ व्यापारी नेता अमरनाथ दुबे, नरेश पालीवाल एवं मनोज कौशल ने कहा कि वह किसी कीमत पर प्रशासन को अपनी टीन शेडों में गेहूं का भंडारण नहीं करने देंगे। यदि ऐसा हुआ तो वह संघर्ष के लिए तैयार हैं। व्यापारी नेता उमेश गुप्ता एवं आदेश अग्निहोत्री ने कहा कि वह इस समस्या को राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव के सामने रखेंगे और सोमवार को मंडी का कारोबार बंद रखेंगे। इस दौरान कंछल गुट के नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, इश्हाक भाई, आविद हुसैन, अमित सेठ, नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि मंडी में केवल दो ही टीन शेड हैं। इस पर यह टीन शेड गेहूं भंडारण कर दिया गया तो वह कच्चा माल कहां रखेंगे। धूप आदि के कारण माल खराब हो जाता है। उन्होंने कहा कि सोमवार की बंदी सांकेतिक है यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह अनिश्चितकालीन के लिए कारोबार बंद रखेंगे।