फर्रुखाबाद। बसपा की जिला इकाई ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा है। रविवार को ठंडी सड़क स्थित लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज में हुई बसपा की बैठक में जिलाध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने कहा कि हम चुनाव जरूर हारे हैं लेकिन हिम्मत बरकरार है। कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि सपा सरकार के दो महीने के कार्यकाल में जो भी जनविरोधी कार्य और अपराध हुए हैं उन्हें हर एक घर में पहुंचकर बताएं।
बैठक अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अजय भारती ने कहा क हम विधानसभा चुनाव जरूर हारे हैं लेकिन हिम्मत नहीं हारे। बूथ और सेक्टर अध्यक्षों के गठन के लिए जिलाध्यक्ष ने सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचकर पूरी जिम्मेदारी के साथ पार्टी की जड़ें मजबूत करने के लिए कार्य करें। उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में कहा कि पूरे जोश के साथ अभी से जुट जाएं। महेंद्र कटियार तथा जंगारीलाल बाथम ने कहा कि हम चुनाव भले ही हार गए लेकिन वोटों का अंतर काफी कम रहा। बैठक में राकेश राठौर, मो. उमर, सदर विस अध्यक्ष विजय गौतम, कायमगंज अध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत, भोजपुर अध्यक्ष विनोद गौतम, अमृतपुर अध्यक्ष राजकुमार गौतम आदि मौजूद रहे।