फर्रुखाबाद। शहर में हो रहे सट्टे के कारोबार को बंद करने के साथ ही कई जनसमस्याओं को लेकर सर्वोदय मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने डीएसओ कार्यलय के बाहर आमरण अनशन शुरु कर दिया। बीती शाम सीओ सिटी विनोद कुमार सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट अनशन को खुलवाने के लिए गए थे। लेकिन आनशनकरियों ने जब तक समस्याओं का समाधन नही होगा तब तक अनशन खत्म नहीं होगा। इस पर सीओ सिटी ने फोर्स के साथ फतेहगढ़ के गांव याकूतगंज और फर्रुखाबाद के मोहल्ला खटकपुरा, पल्ला बाजार समेत स्थानों पर छापेमारी की। लेकिन कोई भी सटोरिया हाथ नही लगा। जब पुलिस ने मोहल्ला खटकपुरा में दबिश दी तो एक युवक दूसरे के घर से कूद कर भाग गया। सटोरिया के परिवार और उस घर के लोगों में जमकर विवाद हुआ। वही पुलिस का कहना है कि छापेमारी कर सटोरियों को गिरफ्तार किया जाएगा। (ब्यूरो)