फर्रुखाबाद। जनहित की 15 सूत्रीय मांगों पर आमरण अनशन कर रहे सर्वोदय मंडल तथा श्री गांधी आश्रम मजदूर संघ के पदाधिकारियों सहित सभी 16 लोगों ने पहले हो चुकी दो दौर की वार्ता विफल हो जाने के बाद तीसरे दौर में जिलाधिकारी का संदेश मिलने पर अपना अनशन पांच जून तक के स्थगित कर दिया। इसके साथ ही प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अनशन को खत्म न समझ लिया जाए।
जिलाधिकारी का संदेश लेकर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट बीडी वर्मा ने आमरण अनशनकारियों को जूस पिलाकर उनका अनशन स्थगित कराया। सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि सामाजिक कार्यों को कराने में कोई बाधा नहीं आएगी। जबकि सट्टा खिलवाने सहित अन्य काले कारोबार करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
सिटी मजिस्ट्रेट ने घटियाघाट पर विद्युतीकरण, पटेल पार्क के सुंदरीकरण, नालों के पास बाउंड्री निर्माण, मच्छरों का प्रकोप रोकने के लिए फागिंग कराए जाने, गैस की कालाबाजारी पर प्रभावी कार्रवाई, फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए रेलवे बोर्ड को पत्र भेजने, बिजली की ट्रिपिंग रुकवाने सहित अन्य सभी मांगों पर एक सप्ताह में कार्रवाई दुरुस्त कराने का वादा किया। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जो कार्य खर्च से संबंधित हैं उन्हें शासन से बजट मिलने पर ही करवाया जाएगा। इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट जिलाधिकारी की तरफ से और सीओ सिटी ने पुलिस अधीक्षक की तरफ से अनशनकारियों को आश्वासन दिया कि गांधी आश्रम के कर्मचारियों की भविष्य निधि के गबन में जो लोग शामिल हैं उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कि लिए कानपुर में बैठने वाले ई.ओ.डब्लू और फंड कमिश्नर को पत्र सोमवार को ही लिखवाकर भेज दिया जाएगा।
उस पत्र की प्रति भी अनशनकारियों को उपलब्ध कराई जाएगी। अधिकारियों द्वारा सभी मांगे मान लेने पर आमरण अनशनकारियों की तरफ से अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह ने चेतावनी दी कि पुलिस महकमा और प्रशासन ने अगर वादा खिलाफी की तो वे पांच जून से फिर आमरण अनशन शुरू कर देंगे फिर किसी से भी वार्ता नहीं करेंगे।
सर्वोदय मंडल के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल बाबू पुरवार ने सभी सामाजिक संगठनों का सहयोग मिलने पर आभार और कृतज्ञता व्यक्त की। संस्था वनारस के अध्यक्ष यदुनंदन सिंह गोस्वामी ने कहा कि संगठन प्रशासन को सहयोग करने के लिए आमरण अनशन स्थगित कर रहा है लेकिन जनता की समस्या जब तक हल नहीं होगी हम सभी चुप नहीं बैठेंगे।
अंत में सिटी मजिस्ट्रेट बीडी वर्मा और सीओ सिटी विनोद कुमार ने सभी आमरण अनशनकारियों को जूस पिलाया। मौके पर पहुंची डा.रजनी सरन ने भी अनशनकारियों को ओ.आर.एस. का घोल पिलाकर जंग जीतने के लिए सभी को बधाई दी। पतंजलि योग समिति के महासचिव दिवाकर नंद दुबे ने आमरण अनशन को मिले जनसहयोग पर आभार जताया है। उन्होंने कहा कि नगर की सभी समस्याओं का हल समयानुसार हो जाता है तो फर्रुखाबाद आदर्श जिले के रूप में देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए सभी एकजुट होना चाहिए।
इस अवसर पर सुजीत अवस्थी, देवकी नंदन गंगवार, अतुल शर्मा, विद्यानंद आर्य, चंद्रपाल वर्मा, शिव नारायण वर्मा, द्वारिका प्रसाद आर्य, अंजली यादव, सुल्तान सिंह, जयगोपाल, ओ.पी. भदौरिया, सुजीत वाल्मीकि, सोनू मिश्रा, डा.बी.डी.कटियार, डा.सुबोध शर्मा, के.के. द्विवेदी, अधिवक्ता राघवेंद्र मिश्रा, फारुख अली, गोपाल सिंह, नरेंद्र सेंगर, महेंद्र वर्मा और राजाखान आदि मौजूद रहे।