फर्रुखाबाद। शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने चार्ज ले लिया है। उन्होंने पहले दिन ही अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। कर्मचारियों से परिचय के बाद उन्होंने कहा कि तीन साल से एक ही पटल पर जमे कर्मचारियों में फेरबदल किया जाएगा। स्कूल न जाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
1996 बैच के पीईएस भगवत पटेल ललितपुर डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता पद से तबादला होकर आए हैं। इनके पास वहां डीआईओएस का भी प्रभार था। उन्होंने कहा कि शिक्षा को गुणवत्तापरक बनाया जाएगा। मिडडेमील में धांधलियां करने वालों का बख्शा नहीं जाएगा। स्कूलों में शिक्षा का माहौल बनाने के लिए सभी प्रयास होंगे। जालौन व ललितपुर में बीएसए रहे भगवत पटेल झांसी व चित्रकूट मंडल के प्रभारी सहायक मंडलीय शिक्षा निदेशक का दायित्व भी संभाल चुके हैं। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक समय से विद्यालय में पहुंचे। इसमें लापरवाही का मतलब कार्रवाई होगा। शिक्षक संघ की समस्याओं के निदान को उनका रवैया सकारात्मक दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि संघ की बाजिव समस्याओं का निस्तारण होगा। शिक्षक संघ भी स्कूलों में पठन पाठन का माहौल बनाने में शिक्षकों को प्रेरित करे।