{"_id":"77825","slug":"Farrukhabad-77825-34","type":"story","status":"publish","title_hn":"टीनशेड में नहीं रखने देंगे गेहूं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टीनशेड में नहीं रखने देंगे गेहूं
Farrukhabad
Updated Sun, 20 May 2012 12:00 PM IST
फर्रुखाबाद। जिले के विभिन्न क्रय केंद्रों पर किसानों से खरीदे गए गेहूं से सातनपुर मंडी के टीन शेड वाले चबूतरे लगभग भर चुके हैं। ऐसे में मई के आखिरी सप्ताह व जून के महीने में मक्का तथा मूंगफली आने पर वह माल कहां रखा जाएगा इस बात का संकट खड़ा हो गया है। टीन शेड संख्या दो को गेहूं से खाली रखने की व्यापारियों व किसानों ने पुरजोर मांग की है।
शनिवार को मंडी परिषद के पंजीकृत व्यापारियों और कुछ किसानों ने टीन शेड संख्या दो में बैठकर कहा कि वे अब वहां गेहूं के बोरे नहीं रखने देंगे। कहा कि एफसीआई, आरएफसी गेहूं को अब किसी और मंडी में रखवाने की व्यवस्था करे। व्यापारी अरुण मिश्रा, शिव ओम, विनोद गुप्ता, शंकरलाल गुप्ता, श्रीनिवास, चेतराम, सुनील मिश्रा, नीरज मिश्रा, दिनेश चौधरी, किसानों में दहेलिया निवासी हरपाल सिंह, अर्जुनपुर निवासी श्यामवीर सिंह, राजपुर निवासी मुकेश गुप्ता, ईशेपुर निवासी रामबरन और बढ़पुर निवासी किसान रामदयाल आदि ने कहा कि मई के आखिरी सप्ताह से मक्का व मूंगफली की खरीद शुरू हो जाती है। मंडी के सभी चबूतरे गेहूं से भर दिए गए तो किसानों का वह माल कहां रखा जाएगा। इन व्यापारियों और किसानों ने कहा कि वे सातनपुर मंडी के टीन शेड संख्या दो में अब गेहूं का भंडार नहीं होने देंगे।
फर्रुखाबाद। जिले के विभिन्न क्रय केंद्रों पर किसानों से खरीदे गए गेहूं से सातनपुर मंडी के टीन शेड वाले चबूतरे लगभग भर चुके हैं। ऐसे में मई के आखिरी सप्ताह व जून के महीने में मक्का तथा मूंगफली आने पर वह माल कहां रखा जाएगा इस बात का संकट खड़ा हो गया है। टीन शेड संख्या दो को गेहूं से खाली रखने की व्यापारियों व किसानों ने पुरजोर मांग की है।
शनिवार को मंडी परिषद के पंजीकृत व्यापारियों और कुछ किसानों ने टीन शेड संख्या दो में बैठकर कहा कि वे अब वहां गेहूं के बोरे नहीं रखने देंगे। कहा कि एफसीआई, आरएफसी गेहूं को अब किसी और मंडी में रखवाने की व्यवस्था करे। व्यापारी अरुण मिश्रा, शिव ओम, विनोद गुप्ता, शंकरलाल गुप्ता, श्रीनिवास, चेतराम, सुनील मिश्रा, नीरज मिश्रा, दिनेश चौधरी, किसानों में दहेलिया निवासी हरपाल सिंह, अर्जुनपुर निवासी श्यामवीर सिंह, राजपुर निवासी मुकेश गुप्ता, ईशेपुर निवासी रामबरन और बढ़पुर निवासी किसान रामदयाल आदि ने कहा कि मई के आखिरी सप्ताह से मक्का व मूंगफली की खरीद शुरू हो जाती है। मंडी के सभी चबूतरे गेहूं से भर दिए गए तो किसानों का वह माल कहां रखा जाएगा। इन व्यापारियों और किसानों ने कहा कि वे सातनपुर मंडी के टीन शेड संख्या दो में अब गेहूं का भंडार नहीं होने देंगे।