फर्रुखाबाद। बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में दंपति समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की एनसीआर दर्ज की है।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर चौरासी निवासी रोहिताश कटियार का बेटा प्रशांत घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान रोहिताश के भतीजे अंकुश का प्रशांत से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर प्रशांत के साथ मारपीट कर दी गई। जब प्रशांत ने इसकी जानकारी परिजनों को दी तो वह लोग उलाहना देने के लिए उसके घर जा पहुंचे। इसी बात पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में रोहिताश, उसकी पत्नी स्मिता, अन्नू तथा दूसरे पक्ष से अंकुश घायल हो गए। घायलों का पुलिस ने लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया। रोहिताश ने अंकुश, प्रियंका, अंशू और मालती के खिलाफ और दूसरे पक्ष से अंकुश ने रोहिताश, वीरेंद्र, छाया और अन्नू के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई।
उधर, फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव कुटरा निवासी श्यामू का पड़ोस के ही रहने वाले अभिषेक से उधारी के रुपए के लेनदेन को लेकर शुक्रवार रात विवाद हो गया। कहासुनी बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में श्यामू घायल हो गया। घायल का लोहिया अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस ने श्यामू की तहरीर पर अभिषेक, दीपक, अजीत, दूसरी तरफ से श्यामू के खिलाफ एनसीआर दर्ज की है।