फर्रुखाबाद। जिले में नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची का पुनरीक्ष्रण कार्यक्रम चल रहा है। वोटर सूची के परिवर्धन, संशोधन व विलोपन की कार्रवाई तेजी पकडे़ हुए है। इस काम के लिए अब मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल भी अपने बूथ लेविल एजेंट तैनात कर सकेंगे। इसके लिए पंचायत एवं स्थानीय निकाय कार्यालय से इन्हें चिट्ठी भेजी जा रही है। निकायों में लगे मतदाता मेले में 3510 नए वोटरों ने सूची में शामिल होने को आवेदन किया है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव में मतदान केंद्रों पर राजनैतिक दलों के बूथ लेविल एजेंट नियुक्त किए जाने को हरी झंडी दे दी है। यह व्यवस्था केवल मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के लिए की गई है। यह निकाय के सभी मतदान केंद्रों पर अपने बूथ लेविल एजेंट नियुक्त कर सकते हैं। यह एजेंट मतदाता सूची के नियमित अपडेशन का काम करेंगे। इसके साथ ही इन्हें बीएलओ की नियुक्ति के बारे में भी सूचना दी जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद राजनैतिक दलों को इस बावत पत्र भेजा जाने लगा है।
नगर निकायों में मतदाता सूची के प़ुनरीक्षण अभियान में बड़े पैमाने पर नए वोटर सूची में शामिल हुए हैं। फर्रुखाबाद नगर पालिका, कायमगंज नगर पालिका, नगर पंचायत कंपिल, कमालगंज, मोहम्मदाबाद व शमसाबाद में 8 मई, 11 मई व 13 मई को लगे मतदाता मेले में 3510 मतदाता बढ़े हैं। 379 वोटरों ने संशोधन के लिए आवेदन किया है। अपमार्जन के 146 आवेदन निकायों को मिले हैं। यह अभियान अभी चल ही रहा है। राजनैतिक दलों के बीएलए तैनात कर दिए जाने से नए वोटरों के और बढ़ने की उम्मीदें हैं।
फर्रुखाबाद। जिले में नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची का पुनरीक्ष्रण कार्यक्रम चल रहा है। वोटर सूची के परिवर्धन, संशोधन व विलोपन की कार्रवाई तेजी पकडे़ हुए है। इस काम के लिए अब मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल भी अपने बूथ लेविल एजेंट तैनात कर सकेंगे। इसके लिए पंचायत एवं स्थानीय निकाय कार्यालय से इन्हें चिट्ठी भेजी जा रही है। निकायों में लगे मतदाता मेले में 3510 नए वोटरों ने सूची में शामिल होने को आवेदन किया है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव में मतदान केंद्रों पर राजनैतिक दलों के बूथ लेविल एजेंट नियुक्त किए जाने को हरी झंडी दे दी है। यह व्यवस्था केवल मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के लिए की गई है। यह निकाय के सभी मतदान केंद्रों पर अपने बूथ लेविल एजेंट नियुक्त कर सकते हैं। यह एजेंट मतदाता सूची के नियमित अपडेशन का काम करेंगे। इसके साथ ही इन्हें बीएलओ की नियुक्ति के बारे में भी सूचना दी जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद राजनैतिक दलों को इस बावत पत्र भेजा जाने लगा है।
नगर निकायों में मतदाता सूची के प़ुनरीक्षण अभियान में बड़े पैमाने पर नए वोटर सूची में शामिल हुए हैं। फर्रुखाबाद नगर पालिका, कायमगंज नगर पालिका, नगर पंचायत कंपिल, कमालगंज, मोहम्मदाबाद व शमसाबाद में 8 मई, 11 मई व 13 मई को लगे मतदाता मेले में 3510 मतदाता बढ़े हैं। 379 वोटरों ने संशोधन के लिए आवेदन किया है। अपमार्जन के 146 आवेदन निकायों को मिले हैं। यह अभियान अभी चल ही रहा है। राजनैतिक दलों के बीएलए तैनात कर दिए जाने से नए वोटरों के और बढ़ने की उम्मीदें हैं।