फर्रुखाबाद। टेलीफोन का टावर लगवाने के नाम पर सिपाही से करीब एक लाख रुपए की ठगी कर ली गई। रुपए मांगने पर आरोपी उसे धमकी दे रहे हैं। इस पर सिपाही ने एएसपी को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई। एएसपी ने मामले की जांच फतेहगढ़ कोतवाली को दी है।
पुलिस लाइन में रह रहे सिपाही महेंद्र सिंह परिहार के पास मोहल्ला ग्वालटोली और गोला कोहना के रहने वाले दो युवक कुछ दिन पहले आए और कहा कि वह उनकी जमीन पर मोबाइल टावर लगवाना चाहता है। इसके एवज में कंपनी की ओर से 3.60 लाख रुपए एडवांस मिलेगा और दस हजार रुपए प्रतिमाह किराया मिलेगा। लेकिन एक टावर लगवाने के लिए 52250 रुपए देना होगा। युवकों के झांसे में आकर सिपाही ने 1.04 लाख रुपए दे दिए। जब उसकी जमीन पर टावर नहीं लगा तो उसने तगादा करना शुरू कर दिया। कुछ दिनों तक तो युवक आजकल की बात कहकर उसे झांसा देते रहे लेकिन इसके बाद युवकों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए। घर पर जाओ तो भी नहीं मिलते हैं। पीड़ित ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि आरोपी उसे धमकी दे रहे हैं। वहीं एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। इसके बाद कार्रवाई होगी।