फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने की कवायद में विभाग ने शुक्रवार को एक कदम और आगे बढ़ाया है। स्टेशन पर अनारक्षित टिकट बिक्री की आधुनिक सुविधा चालू कर दी गई है। साथ ही प्लेटफार्म के प्रवेश स्थल और टिकट विंडो के सामने का स्थान महानगरों के स्टेशनों की तरह बना दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक केबीएल मित्तल ने शुक्रवार को यूटीएस प्रणाली का उद्घाटन किया साथ ही पूरे प्लेटफार्म का निरीक्षण करने के बाद कहा कि यात्री सुविधाओं में और भी इजाफा किया जाएगा।
महाप्रबंधक श्री मित्तल और मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर उमेश सिंह, शुक्रवार को कार से फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे। महाप्रबंधक ने सबसे पहले नवनिर्मित यूटीएस का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने भवन के आधुनिकीकरण के साथ टिकट विंडो पर यात्री सुविधा का जायजा लिया। सभी प्लेटफार्म का निरीक्षण करने के बाद कहा कि यात्री सुविधाओं में भविष्य में और भी इजाफा किया जाएगा। कानपुर, दिल्ली वाया फर्रुखाबाद रूट पर कोई नई ट्रेन चलाने के संबंध में कहा कि यह निर्णय रेलवे बोर्ड या रेल मंत्रालय का होता है। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर यात्रियों के लिए छाया, शौचालय, पेयजल, फुट ओवर ब्रिज की सुविधा है। श्री मित्तल ने कहा कि नई ट्रेनें चलाने के संबंध में रेलवे बोर्ड विचार कर रहा है। बताया कि यात्रियों की मांग को पूरा करते हुए आगरा-कोलकाता एक्सप्रेस, जयपुर गोहाटी एक्सप्रेस और छपरा-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेनें पहले ही इस रूट पर चलाई जा चुकी हैं। स्टेशनों के आधुनिकीकरण, रेलवे संचालन में विद्युतीकरण और कानपुर आगरा वाया फर्रुखाबाद रूट पर डबल लाइन किए जाने के संबंध में महाप्रबंधक ने कहा कि अभी ऐसी कोई योजना नहीं है। लेकिन उन्होंने बातों ही बातों में संकेत भी दिया कि यात्री सुविधाओं में अभी और इजाफा किया जाएगा। प्लेटफार्म का निरीक्षण करने के बाद महाप्रबंधक केबीएल मित्तल और डीआरएम इज्जतनगर उमेश सिंह ने प्लेटफार्म परिसर के बाहरी क्षेत्र में पौधरोपण किया। इसके बाद वे कार से ही कानपुर रवाना हो गए।