कंपिल। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय होतेपुर में छात्रवृत्ति वितरण के दौरान शिक्षक ने एक ग्रामीण पर मारपीट एवं अभद्रता का आरोप लगाया है। इस संबंध में शिक्षक ने थाना पुलिस को तहरीर भी दी है। इधर इस स्कूल के कई अभिभावकों ने अपने बच्चों के साथ एसडीएम को पत्र देकर शिकायत की कि छात्रवृत्ति वितरण में घोर अनिमितिताएं हैं। चहेतों को छात्रवृत्ति दी जा रही है। उन्होंने शिक्षक और प्रधानपति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
कंपिल क्षेत्र के गांव होतेपुर के प्राइमरी विद्यालय के प्रधानाध्यापक रिषीपाल यादव ने थाने में शिकायत की कि वह गुरूवार को कक्षा एक से पांच तक की छात्रवृत्ति वितरित कर रहे थे। इसी बीच गांव के उमेश कुमार पुत्र फूलचंद्र आए और बोले कि आज स्कूल में बच्चे कैसे आ गए। इस पर शिक्षक ने कहा कि जिन बच्चों का नामांकन है वह उपस्थित हैं। शिक्षक का आरोप था कि इस पर उमेश ने उसके साथ गाली गलौज की और कहा कि तुम छात्रवृत्ति में खूब घोटाला कर रहे हो और कालर पकड़ कर हाथ चला दिया, जो उसके लगा। शिक्षक ने बताया कि इस मामले से खंड शिक्षा अधिकारी के अलावा प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष आर्येंद्र यादव को भी अवगत कराया गया है। थानाध्यक्ष एसके सागर ने बताया कि शिक्षक की तहरीर पर आरोपी के घर दबिशें दी गई हैं। जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। होतेपुर के माखन सिंह, राजबहादुर, तेजपाल, नरेंद्र आदि ग्रामीण बच्चों के साथ तहसील परिसर पहुंचे और एसडीएम रविंद्र कुमार को पत्र देकर कहा कि गुरूवार को स्कूल में छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। इसमें पक्षपात हुआ। प्रधानाध्यापक, रिषीपाल यादव व ग्राम प्रधानपति ने अपने चेहतों को वजीफा दिला दिया। वजीफा न देने की बात बच्चों ने भी एसडीएम को बताई। अभिभावकों का कहना था कि जब छात्रवृत्ति देने के लिए कहा गया तो शिक्षक ने सरकारी रजिस्टर फाड़कर जेल भेजने की धमकी दी और स्कूल से भगा दिया। एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।