{"_id":"77492","slug":"Farrukhabad-77492-34","type":"story","status":"publish","title_hn":"मंडी में गेहूं भंडारण किया तो कारोबार बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मंडी में गेहूं भंडारण किया तो कारोबार बंद
Farrukhabad
Updated Fri, 18 May 2012 12:00 PM IST
कायमगंज। व्यापार मंडल कंछल गुट की गुरुवार को हुई बैठक में मंडी समिति के टीनशेडों में गेहूं भंडारण करने के फैसले का विरोध किया गया। साथ ही व्यापारियों ने चेतावनी दी कि ऐसा हुआ तो वह लोग अपना कारोबार अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देंगे। किराने की दुकानों पर मारे जा रहे छापों का विरोध किया गया।
मण्डी समिति स्थित व्यापार मंडल कंछल गुट नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के प्रतिष्ठान पर हुई बैठक में सबसे पहले बात बुधवार को किराना व्यापारियों की दुकानों पर पड़े छापे को लेकर हुई। बैठक अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ व्यापारी नेता सतीशचंद्र अग्रवाल ने कहा कि व्यापार मंडल जो भी निर्णय लेगा वह उनके साथ है। प्रांतीय संगठन मंत्री अनुपम अग्रवाल ने कहा कि मंडी एक्ट में टीनशेड का अधिग्रहण नहीं किया जा सकता। यदि सरकार ऐसा करती है तो यह व्यापारियों का उत्पीड़न होगा। वरिष्ठ व्यापारी नेता मनोज कौशल ने कहा कि किराना दुकानदारों को एकजुट रहना चाहिए और जो भी अधिकारी दुकानों पर छापा डालने आएं तो तत्काल उन्हें बताएं। मंडी में गेहूं भंडारण पर कहा कि सपा नेता संगठन में हैं। वह उच्चाधिकारियों से बात करे और कहे कि इससे व्यापारियों का काफी नुकसान होगा। पवन गुप्ता ने कहा कि गेहूं भंडारण को लेकर हर बार समस्या आती है लेकिन इसके बावजूद भी सरकार कोई अलग व्यवस्था नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि यदि एक बार टीनशेड में जगह दे दी गई तो यह भविष्य के लिए ठीक नहीं होगा। संजय गुप्ता ने कहा कि कि टीनशेड में गेहूं का भंडारण नहीं होने दिया जाएगा। ऐसा होने पर अनिश्चितकाल के लिए मंडी बंद रखी जाएगी। वही कल हुई प्रशासन की किराना व्यापारियों पर हुई कार्यवाही पर उन्होंने रोष प्रकट किया। अमरनाथ दुबे ने कहा कि कच्चा माल, फल, सब्जी धूप लगने से सड़ सकता है। ऐसे में टीनशेड में रख कर ही उसे बचाया जाता है यदि वहां गेहूं का भंडारण होगा तो व्यापारी बरबाद हो जाएगा। हशहाक भाई ने कहा कि मंडी में आम आठ दस दिन में आ जाएगा। मंडी में दो ही टीनशेड है और वहां गेहूं का भंडारण होने से व्यापारी कही का नहीं रहेगा। अमित सेठ, हासिम, टीटू तिवारी, नन्हे भाई, सुनील चक, नाजिम भाई, चन्द्रप्रकाश, धर्मवीर, नीरज राजपूत, अंसर खां, बाबर खां, राहुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
कायमगंज। व्यापार मंडल कंछल गुट की गुरुवार को हुई बैठक में मंडी समिति के टीनशेडों में गेहूं भंडारण करने के फैसले का विरोध किया गया। साथ ही व्यापारियों ने चेतावनी दी कि ऐसा हुआ तो वह लोग अपना कारोबार अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देंगे। किराने की दुकानों पर मारे जा रहे छापों का विरोध किया गया।
मण्डी समिति स्थित व्यापार मंडल कंछल गुट नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के प्रतिष्ठान पर हुई बैठक में सबसे पहले बात बुधवार को किराना व्यापारियों की दुकानों पर पड़े छापे को लेकर हुई। बैठक अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ व्यापारी नेता सतीशचंद्र अग्रवाल ने कहा कि व्यापार मंडल जो भी निर्णय लेगा वह उनके साथ है। प्रांतीय संगठन मंत्री अनुपम अग्रवाल ने कहा कि मंडी एक्ट में टीनशेड का अधिग्रहण नहीं किया जा सकता। यदि सरकार ऐसा करती है तो यह व्यापारियों का उत्पीड़न होगा। वरिष्ठ व्यापारी नेता मनोज कौशल ने कहा कि किराना दुकानदारों को एकजुट रहना चाहिए और जो भी अधिकारी दुकानों पर छापा डालने आएं तो तत्काल उन्हें बताएं। मंडी में गेहूं भंडारण पर कहा कि सपा नेता संगठन में हैं। वह उच्चाधिकारियों से बात करे और कहे कि इससे व्यापारियों का काफी नुकसान होगा। पवन गुप्ता ने कहा कि गेहूं भंडारण को लेकर हर बार समस्या आती है लेकिन इसके बावजूद भी सरकार कोई अलग व्यवस्था नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि यदि एक बार टीनशेड में जगह दे दी गई तो यह भविष्य के लिए ठीक नहीं होगा। संजय गुप्ता ने कहा कि कि टीनशेड में गेहूं का भंडारण नहीं होने दिया जाएगा। ऐसा होने पर अनिश्चितकाल के लिए मंडी बंद रखी जाएगी। वही कल हुई प्रशासन की किराना व्यापारियों पर हुई कार्यवाही पर उन्होंने रोष प्रकट किया। अमरनाथ दुबे ने कहा कि कच्चा माल, फल, सब्जी धूप लगने से सड़ सकता है। ऐसे में टीनशेड में रख कर ही उसे बचाया जाता है यदि वहां गेहूं का भंडारण होगा तो व्यापारी बरबाद हो जाएगा। हशहाक भाई ने कहा कि मंडी में आम आठ दस दिन में आ जाएगा। मंडी में दो ही टीनशेड है और वहां गेहूं का भंडारण होने से व्यापारी कही का नहीं रहेगा। अमित सेठ, हासिम, टीटू तिवारी, नन्हे भाई, सुनील चक, नाजिम भाई, चन्द्रप्रकाश, धर्मवीर, नीरज राजपूत, अंसर खां, बाबर खां, राहुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।