फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ की प्यास बुझाने के लिए 41 करोड़ की परियोजना संचालित है। वर्ष 2014 तक काम पूरा होना है। नगर पालिका की लापरवाही हावी है। इससे नहीं लगता कि दो साल बाद भी शहरियों को पानी नसीब हो सकेगा। डेढ़ साल में पालिका ओवरहेड टैंक व नलकूपों के लिए जगह नहीं दिला पाई है। वहीं अभी तक दो किश्तों में 8 करोड़ की रकम की अवमुक्त की गई है। अब पालिका का कहना है कि जमीन तलाशी जा रही है।
सूबे की सरकार ने जनवरी 2011 में फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ के लिए पुनर्गठन पेयजल योजना दी थी। इसमें दोनों युग्म नगरों में 7 ओवरहेड टैंक बनने थे। 22 नलकूपों की स्थापना होनी थी। 190 किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन बिछनी थी। यह काम नल निगम के हवाले किया गया था। जून महीने में 4 करोड़ की पहली किश्त अवमुक्त की गई। इससे पटेल पार्क, राजकीय कालेज फर्रुखाबाद, टाउनहाल इलाके में ओवरहेड टैंक बनाने का काम शुरू हो गया। सलामत खां, आवास विकास कालोनी, कादरी गेट व सातनपुर मंडी में ओवरहेड टैंक और बनने हैं। इसके लिए पालिका से जमीन का प्रस्ताव मांगा जा चुका है। पालिका डेढ़ साल में जल निगम को जमीन मुहैया नहीं करा पाई है। इससे इन जगहों पर काम चालू ही नहीं हो पाया।
22 नलकूपों के लिए भी जमीन की तलाश पूरी नहीं हो पाई है। पटेल पार्क में दो व लकूला रोड पर एक नलकूप की स्थापना हो रही है। बाकी 18 स्थानों के लिए पालिका ने प्रस्ताव ही नहीं दिए हैं। इससे पेयजल लाइन बिछाने की कार्रवाई भी अटकी हुई है।
जल निगम के अधिशासी अभियंता गंगा सिंह का कहना है कि 4 करोड़ की दूसरी किश्त इस साल अप्रैल महीने में मिली है। 2014 में योजना पूरी किए जाने का लक्ष्य है।
पालिका को ओवरहेड टैंक व नलकूपों के लिए जमीन मुहैया कराने के लिए कई बार लिखा गया है। अभी तक जमीन नहीं मिल पाई है। प्रोजेक्ट के लिए जमीन मिल जाए तो काम तय समय में पूरा हो जाएगा। इस संबंध मंे नगर पालिका के जलकल के सहायक अभियंता संतराम अहिरवार का कहना है कि जमीनों की तलाश की जा रही है। जल्द ही जल निगम को प्रस्ताव दे दिए जाएंगे।
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ की प्यास बुझाने के लिए 41 करोड़ की परियोजना संचालित है। वर्ष 2014 तक काम पूरा होना है। नगर पालिका की लापरवाही हावी है। इससे नहीं लगता कि दो साल बाद भी शहरियों को पानी नसीब हो सकेगा। डेढ़ साल में पालिका ओवरहेड टैंक व नलकूपों के लिए जगह नहीं दिला पाई है। वहीं अभी तक दो किश्तों में 8 करोड़ की रकम की अवमुक्त की गई है। अब पालिका का कहना है कि जमीन तलाशी जा रही है।
सूबे की सरकार ने जनवरी 2011 में फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ के लिए पुनर्गठन पेयजल योजना दी थी। इसमें दोनों युग्म नगरों में 7 ओवरहेड टैंक बनने थे। 22 नलकूपों की स्थापना होनी थी। 190 किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन बिछनी थी। यह काम नल निगम के हवाले किया गया था। जून महीने में 4 करोड़ की पहली किश्त अवमुक्त की गई। इससे पटेल पार्क, राजकीय कालेज फर्रुखाबाद, टाउनहाल इलाके में ओवरहेड टैंक बनाने का काम शुरू हो गया। सलामत खां, आवास विकास कालोनी, कादरी गेट व सातनपुर मंडी में ओवरहेड टैंक और बनने हैं। इसके लिए पालिका से जमीन का प्रस्ताव मांगा जा चुका है। पालिका डेढ़ साल में जल निगम को जमीन मुहैया नहीं करा पाई है। इससे इन जगहों पर काम चालू ही नहीं हो पाया।
22 नलकूपों के लिए भी जमीन की तलाश पूरी नहीं हो पाई है। पटेल पार्क में दो व लकूला रोड पर एक नलकूप की स्थापना हो रही है। बाकी 18 स्थानों के लिए पालिका ने प्रस्ताव ही नहीं दिए हैं। इससे पेयजल लाइन बिछाने की कार्रवाई भी अटकी हुई है।
जल निगम के अधिशासी अभियंता गंगा सिंह का कहना है कि 4 करोड़ की दूसरी किश्त इस साल अप्रैल महीने में मिली है। 2014 में योजना पूरी किए जाने का लक्ष्य है।
पालिका को ओवरहेड टैंक व नलकूपों के लिए जमीन मुहैया कराने के लिए कई बार लिखा गया है। अभी तक जमीन नहीं मिल पाई है। प्रोजेक्ट के लिए जमीन मिल जाए तो काम तय समय में पूरा हो जाएगा। इस संबंध मंे नगर पालिका के जलकल के सहायक अभियंता संतराम अहिरवार का कहना है कि जमीनों की तलाश की जा रही है। जल्द ही जल निगम को प्रस्ताव दे दिए जाएंगे।