फर्रुखाबाद। शहर के हाता करम खां में मामूली बात पर हमलावरों ने पति पत्नी और बेटो को मारपीट कर घायल कर दिया। मोहल्ला हाता करम खां निवासी चंद्रप्रकाश दुबे के यहां पिल्ला पला है। दो दिन पहले पिल्ला ने पास के ग्याप्रसाद राजपूत के नाती को काट लिया था। इस बात को लेकर विवाद हो गया था। बाद में तय हुआ कि बच्चे का इलाज कराया जाएगा। लेकिन उसका इलाज नही कराया गया। इसी बात को लेकर मंगलवार की रात दोनों पक्ष के लोगों में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने चंद्रप्रकाश के साथ मारपीट शुर कर दी। बचाव करने पहुंची पत्नी सुमन और बेटे ध्रुव और वरूण को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी जानमाल की धमकी देकर भाग गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने ग्याप्रसाद, शैलेंद्र उर्फ छोटू, राजेश्वरी, बबलू के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली। (ब्यूरो)