{"_id":"77283","slug":"Farrukhabad-77283-34","type":"story","status":"publish","title_hn":"शिक्षक 22 को करेंगे प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शिक्षक 22 को करेंगे प्रदर्शन
Farrukhabad
Updated Thu, 17 May 2012 12:00 PM IST
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बुधवार को हुई बैठक में हरिद्वार में होने वाले तीन दिवसीय ग्रीष्म कालीन चिंतन शिविर को लेकर रणनीति बनाई गई। निर्णय लिया गया कि समस्याओं को लेकर 22 मई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। पदाधिकारियों ने कहा कि सदस्यता अभियान 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा।
चांदपुर में बीके कटियार की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व कार्यवाही का अनुमोदन किया गया। इस दौरान 19, 20 और 21 जून को हरिद्वार उत्तराखंड में होने वाले संघ के ग्रीष्म कालीन चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए जनपद से विमल सचान, हरिपाल सिंह यादव, हेमनरायन पांडेय, शिवओम द्विवेदी, रामनरेश मराल, हरीओम सिंह, जयकिशन रस्तोगी आदि जाएंगे। पदाधिकारियों ने कहा कि वर्ष 2012-13 का सदस्यता अभियान 1 जुलाई से 15 जुलाई तक जिले में चलेगा। इस दौरान जनपद के प्रत्येक विद्यालय का भ्रमण किया जाएगा, जिसका नेतृत्व विमल सचान करेंगे और उनका सहयोग हरिपाल सिंह यादव, रामनरेश मराल, शिवओम द्विवेदी, जयकिशन रस्तोगी, हेमनरायन पांडेय, बीके कटियार, सोबरन सिंह गंगवार, संजीद कुमार गंगवार, रूप सिंह यादव, देवेंद्र सिंह यादव, सुभाषचंद्र शाक्य, सुखराम सिंह, चंद्रप्रकाश दीक्षित आदि करेंगे। इस साल सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को समय से पेंशन और जीपीएफ भुगतान कराने के लिए 22 मई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय फतेहगढ़ में 22 मई को सुबह 10 बजे धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपकर समाधान की मांग की जाएगी। बैठक में बीके कटियार, विमल सचान, हरिपाल सिंह यादव, शिवओम द्विवेदी, हेमनरानय पांडेय, रामनरेश मराल, जयकिशन रस्तोगी, हरीओम सिंह, प्रभात यादव, सोबरन सिंह मौजूद रहे।
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बुधवार को हुई बैठक में हरिद्वार में होने वाले तीन दिवसीय ग्रीष्म कालीन चिंतन शिविर को लेकर रणनीति बनाई गई। निर्णय लिया गया कि समस्याओं को लेकर 22 मई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। पदाधिकारियों ने कहा कि सदस्यता अभियान 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा।
चांदपुर में बीके कटियार की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व कार्यवाही का अनुमोदन किया गया। इस दौरान 19, 20 और 21 जून को हरिद्वार उत्तराखंड में होने वाले संघ के ग्रीष्म कालीन चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए जनपद से विमल सचान, हरिपाल सिंह यादव, हेमनरायन पांडेय, शिवओम द्विवेदी, रामनरेश मराल, हरीओम सिंह, जयकिशन रस्तोगी आदि जाएंगे। पदाधिकारियों ने कहा कि वर्ष 2012-13 का सदस्यता अभियान 1 जुलाई से 15 जुलाई तक जिले में चलेगा। इस दौरान जनपद के प्रत्येक विद्यालय का भ्रमण किया जाएगा, जिसका नेतृत्व विमल सचान करेंगे और उनका सहयोग हरिपाल सिंह यादव, रामनरेश मराल, शिवओम द्विवेदी, जयकिशन रस्तोगी, हेमनरायन पांडेय, बीके कटियार, सोबरन सिंह गंगवार, संजीद कुमार गंगवार, रूप सिंह यादव, देवेंद्र सिंह यादव, सुभाषचंद्र शाक्य, सुखराम सिंह, चंद्रप्रकाश दीक्षित आदि करेंगे। इस साल सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को समय से पेंशन और जीपीएफ भुगतान कराने के लिए 22 मई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय फतेहगढ़ में 22 मई को सुबह 10 बजे धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपकर समाधान की मांग की जाएगी। बैठक में बीके कटियार, विमल सचान, हरिपाल सिंह यादव, शिवओम द्विवेदी, हेमनरानय पांडेय, रामनरेश मराल, जयकिशन रस्तोगी, हरीओम सिंह, प्रभात यादव, सोबरन सिंह मौजूद रहे।