फर्रुखाबाद। आरके हास्पिटल में बीस मई को दूरबीन विधि के आरपेशन शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में एक अतिनिर्धन व्यक्ति का निशुल्क आपरेशन किया जाएगा।
हास्पिटल के डायरेक्टर डा. जेएम वर्मा ने बताया कि शिविर में पित्त की थैली, आंतो, बच्चेदानी की रसौली के आपरेशन दूरबीन विधि से किए जाएंगे। सभी आपरेशन कानपुर का डा. मनीष वर्मा करेंगे। वरिष्ठ सर्जन डा. जितेंद्र कटियार ने बताया कि खुले आपरेशन की अपेक्षा दूरबीन विधि के आपरेशन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। साथ ही संक्रमण होने की संभावना भी कम रहती है और मरीजों को अधिक समय तक अस्पताल में नहीं रहना पड़ता है। डा. ओपी महेश्वरी ने बताया शरीर में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर जांच अवश्य करानी चाहिए। प्रायः लोग पित्त की थैली के आपरेशन से बचने का प्रयास करते हैं। अधिक समय होने पर वह कैंसर से पीड़ित हो जाते है। डा. जेएम वर्मा ने बताया कैंप में आने वाले एक अतिनिर्धन व्यक्ति का निशुल्क आपरेशन किया जाएगा। इसका खर्च हास्पिटल वहन करेंगा।
फर्रुखाबाद। आरके हास्पिटल में बीस मई को दूरबीन विधि के आरपेशन शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में एक अतिनिर्धन व्यक्ति का निशुल्क आपरेशन किया जाएगा।
हास्पिटल के डायरेक्टर डा. जेएम वर्मा ने बताया कि शिविर में पित्त की थैली, आंतो, बच्चेदानी की रसौली के आपरेशन दूरबीन विधि से किए जाएंगे। सभी आपरेशन कानपुर का डा. मनीष वर्मा करेंगे। वरिष्ठ सर्जन डा. जितेंद्र कटियार ने बताया कि खुले आपरेशन की अपेक्षा दूरबीन विधि के आपरेशन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। साथ ही संक्रमण होने की संभावना भी कम रहती है और मरीजों को अधिक समय तक अस्पताल में नहीं रहना पड़ता है। डा. ओपी महेश्वरी ने बताया शरीर में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर जांच अवश्य करानी चाहिए। प्रायः लोग पित्त की थैली के आपरेशन से बचने का प्रयास करते हैं। अधिक समय होने पर वह कैंसर से पीड़ित हो जाते है। डा. जेएम वर्मा ने बताया कैंप में आने वाले एक अतिनिर्धन व्यक्ति का निशुल्क आपरेशन किया जाएगा। इसका खर्च हास्पिटल वहन करेंगा।