आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक में हिदायत
फर्रुखाबाद। मंगलवार को परियोजना कार्यालय पर बढ़पुर व शहरी इलाके की आंगनबाडी़ कार्यकत्रियों व सहायिकाओं की बैठक आयोजित हुई। इनसे निजी मकानों में केंद्र न चलाने की हिदायत दी गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि नए शासनादेश के तहत सरकारी भवनों में ही आंगनबाडीं केंद्र चलेंगे। जहां यह केंद्र निजी भवनों में चल रहे हैं, वहां इन्हें सरकारी भवनों में स्थानांतरित कर लिया जाए। इसमें कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बच्चों के वजन की तौल भी की जाए। इनका ग्रोथ चार्ट भी बनाया जाना चाहिए। सीडीपीओ से कार्यकत्रियों के होने वाले बीमा के लिए अभिलेख मुहैया कराने के लिए कहा गया। बैठक में कार्यकत्री व सहायिकाओं के साथ ही सीडीपीओ कमलेश कुमारी व कमला मौजूद रहीं।