कायमगंज। अज्ञात कारणों से लगी आग से दो घरों की गृहस्थी और गृहस्वामी की बाइक भी जल गई। आग की सूचना पर तहसील प्रशासन के राजस्वकर्मी ने मौके पर पहुंच कर क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट दैवीय आपदा विभाग को भेज दी है।
क्षेत्र के गांव बराविकू निवासी जमील पुत्र मगन खां के भाई की पत्नी जैमिननिशा सोमवार की शाम शौच के लिए गई थी। घर पर कोई नहीं था। जब वह वापस आई तो देखा कि उसके घर के बाहर भीड़ लगी है और उसका छप्पर जल रहा है। इस पर वह चीख पड़ी। धीरे-धीरे आग पड़ोस के बालकराम पुत्र रामसहाय के मकान तक जा पहुंची। जब तक लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक दोनों के घरों का हजारों रूपए का सामान जलकर नष्ट हो चुका था। जमील ने बताया कि इस आग में एक बाइक, रंगीन टीवी, बारह बोरी गेंहू, पंद्रह हजार रूपए जल गए। उधर बालकराम ने बताया कि इस आग में राशन जलकर नष्ट हो गया। आग लगने की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई। इस पर लेखपाल उमेश व प्रमोद मौके पर पहुंचे और क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दे दी। आग लगने कारण ज्ञात नहीं हो सका है।