फर्रुखाबाद। देहात इलाकों में साफ सफाई के इंतजाम ठीक नहीं हैं। सफाई कर्मचारी नियमित गांवों में नहीं पहुंच रहे हैं। डीएम के दौरे में यह खुलकर सामने आया है। लापरवाही में तीन सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने सफाई कर्मचारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि साफ सुथराई न करने की शिकायतों पर बख्शा नहीं जाएगा।
गांवों में सफाई कर्मचारियों के न पहुंचने पर अधिकारी संजीदा नहीं हैं। इन्हें गांवों में जाकर पड़ताल की कतई फुर्सत नहीं है। इससे कर्मचारी भी काम को तबज्जो नहीं देते हैं। 8 मई को डीएम मुथुकुमारस्वामी के कमालगंज ब्लाक के मोहनपुर दीनापुर के मुआयने में यह साफ हुआ है। डीएम को गांव में सफाई नहीं मिली थी। नालियां बजबजा रही थीं। गांव के लोगों ने भी सफाई न होने की बात कही थी। इस पर डीएम ने नाराजगी भी जताई थी। इसके बाद डीपीआरओ रामजियावन ने गांव के सफाई कर्मचारी दीपक कुमार व शशि को निलंबित कर दिया। 10 मई को जहानगंज में डीएम ने चौपाल लगाई थी। साफ सफाई यहां भी सही नहीं मिली। जगह जगह गंदगी पड़ी हुई थी। यहां भी वह नाराज हुए थे। गांव के लोगों ने भी सफाई में लापरवाही किए जाने की बात स्वीकार की थी। सफाई कर्मचारी सुशील कुमार मौके पर भी हाजिर नहीं थे। इस पर डीपीआरओ ने इन्हें भी निलंबित कर दिया है। डीपीआरओ का कहना है कि सफाई कर्मचारी सही तरह से ड्यूटी करें। लापरवाही की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। सफाई के मामले में ढील पर बख्शा नहीं जाएगा।