फर्रुखाबाद। मंगलवार को टीईटी उत्तीर्ण करने वाले बेरोजगारों ने कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामा किया। नौकरी की मांग को लेकर जूलूस निकाला गया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया। इन युवाओं ने कहा कि मेरिट के आधार पर परिषदीय स्कूलों में तैनाती न दी गई तो आंदोलन किया जाएगा। यह अपनी मांग के लिए पूरे दिन उपवास पर रहे।
सुबह जिले भर के टीईटी उत्तीर्ण युवा बेरोजगार जिला पूर्ति कार्यालय के सामने इकट्ठा हुए। यहां वह एक दिनी उपवास पर बैठ गए। यह टीईटी उत्तीर्ण करने वालों को मेरिट के आधार पर स्कूलों में शिक्षक के पद पर भर्ती करने की मांग कर रहे थे। दोपहर को इन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में जूलूस निकाला । हाथों में तख्तियां लेकर नौकरी की मांग की। इसके बाद यह अपर जिलाधिकारी राजकेश्वर के पास पहुंचे। उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को संबोधित था।
उपवास कार्यक्रम आयोजित करने वाले टीईटी संघर्ष मोर्चा के राकेश बाजपेई ने कहा कि टीईटी पास करने वालों ने सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार शिक्षक पद के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में आवेदन किया था। अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। कमलेश सिंह ने कहा कि टीईटी मेरिट के आधार पर अन्य प्रांतों में नियुक्तियां की जा चुकी हैं। प्रदेश सरकार भी नियुक्तियां करे। विनोद कनौजिया ने बरेली में टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा की। इस मौके पर जनवेश कुमार, रामतीर्थ, ब्रजकिशोर यादव,विमलेश, पवन कुमार, सुरेंद्र राजपूत, मुकेश सिंह, यशपाल सिंह, राजीव कटियार, संतोष कुमार, सत्य प्रकाश, विकास सिंह, गौरव, अरविंद कुमार व विवेक सिंह मौजूद रहे।