फर्रुखाबाद। नगर क्षेत्र में दुकानदारों और सड़क किनारे रहने वाले बेघर लोगों से अवैध कब्जे हटवाने को पालिका प्रशासन ने मंगलवार को बुलडोजर का खौफ दिखाया। लाल सराय से लेकर ठंडी सड़क तक इस कार्रवाई में टंकी परिसर में खोखे हटवाए। चबूतरा तोड़ने की औपचारिकता निभाई गई और ठंडी सड़क पर फुटपाथ पर लगे डेरा भी ढहा दिए गए। इसके साथ ही अभियान में 1500 रुपए जुर्माना वसूला गया।
एक पखवारे बाद नगरपालिका का दस्ता सहायक अभियंता की अगुवाई में एक बार फिर शहर में जेसीबी लेकर घूमा। लालसराय से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान टंकी परिसर में बक्से वाली दुकान, कार खड़ी करने को रखे टट्टर और जनरेटर के शेड को हटा कर एक बार फिर औपचारिकता निभाई गई। यहां आमिर, सुभाष शुक्ला आदि ने अपना पक्ष रखकर विरोध किया लेकिन पुलिस ने उन्हें हड़का दिया। इसके आगे घुमना, त्रिपोलिया चौक, रेलवे रोड पर बुलडोजन को देखते ही अतिक्रमणकारियों ने सामान समेट कर फुटपाथ खाली कर दिए। ठंडी सड़क कोल्ड स्टोरेज के निकट सड़क किनारे मोमिया तान कर रहने वाले लोगों के डेरा उजाड़ दिए गए।
पालिका कर निरीक्षक रामकिशोर कमल ने बताया कि नेहरू रोड पर कपड़ा दुकानदार रेलवे रोड पर साइकिल स्टोर मालिक और ठंडी सड़क पर एक बैंक का फुटपाथ पर कब्जा मिला। जिनसे 1500 रुपए जुर्माना वसूला गया है। अभियान में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के अलावा पालिका का अमला साथ रहा।