कायमगंज। शकुंतला देवी बालिका इंटर कालेज के बच्चों ने फर्रूखाबाद के मंदिरों का भ्रमण कर उसके इतिहास के बारे में जानकारी हासिल की। वहीं सीपी विद्या निकेतन फतेहपुर परौली में नन्हें मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
शकुंतला देवी बालिका इंटर कालेज कालेज के बच्चे अपने शिक्षक व शिक्षकाओं के साथ फर्रुखाबाद के गुरगांव देवी मंदिर पहुंचे। वहां पूजा अर्चना करने बाद उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया। उसके बाद वह पंडाबाग मंदिर पहुंचे। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को मंदिरों के इतिहास के संबंध में जानकारी दी। यहां पर बच्चों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इसके बाद बच्चे वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए। इसके अलावा अन्य मंदिरों का भी भ्रमण किया। बच्चों ने मंदिरों के इतिहास के बारे में जानकारी ली और मान्यता के बारे में भी पूछा
वहीं सीपी विद्या निकेतन फतेहपुर परौली में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश अग्रवाल पिक्को बाबू, निदेशक मिथलेश अग्रवाल का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। स्कूल में नर्सरी एवं केजी के बच्चों ने कविता पाठ, कक्षा एक,दो एवं तीन के बच्चों ने हिन्दी व अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किए। इसकी अतिथियों ने खूब सराहना की। इस दौरान सीपीवीएन के प्रधानाचार्य पीरथ, योगेश तिवारी, फतेहपुर परौली के प्रधानाचार्य वीके श्रीवास्तव के अलावा मुन्नालाल गुप्ता, लोकपाक द्विवेदी, एमआर ग्वाल, सुधीर श्रीवास्तव, आलोक पांडेय, सोनी गंगवार, ज्योति वर्मा, अरंविद गंगवार मौजूद रहे।