जिलाधिकारी को संबोधित सात सूत्री ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
अमृतपुर। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 15 जून तक समस्याओं का समाधान न किया गया तो भाकियू जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर आंदोलन शुरू कर देगा।
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी अमृतपुर तहसील पहुंचे। पदाधिकारियों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपते हुए कहा कि खरगपुर-खंडौली सहित 14 गांव बाढ़ की तबाही से बर्बाद होते चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसको देखते हुए शासन ने बांध बनवाने का बजट भी मंजूर कर दिया और काम भी शुरू करा दिया गया लेकिन मौजूद समय में काम बंद पड़ा है। उन्होंने बांध का निर्माण कार्य शुरू कराए जाने की मांग की। गेहूं खरीद केंद्रों पर काश्तकारों का गेहूं बारदाना का बहाना बनाकर खरीदा नहीं जा रहा है, जबकि बिचौलियों को बारदाना उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी जांच कराई जाए। पिछले साल बाढ़ में नाहरैया गांव पूरी तरह कट गया था, जिससे ग्रामीण बेघर हो गए थे। उन्हें अभी तक आवास नहीं मिले हैं, जिन्हें दिलवाया जाए। खंडौली, शेराखार के कोटेदारों की जांच कराई जाए। राशन कार्ड नए सिरे से बनवाए जाएं। सलेमपुर, राजेपुर और घटियाघाट पर किसानों से तहबाजारी वसूली जा रही है, जिसे समाप्त कराया जाए। जैनापुर हाईवे से बिलालपुर तक उखड़े पड़े संपर्क मार्ग की शीघ्र मरम्मत कराई जाए। शिवप्रताप सिंह ने कहा कि पीसीएफ अमृतपुर केंद्र पर गेहूं की खरीद नहीं की जा रही है। इसकी जांच कराई जाए। जिलाध्यक्ष रामबहादुर राजपूत ने कहा कि 15 जून तक संबंधित समस्याओं का समाधान न किया गया तो भाकियू जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर आंदोलन शुरू कर देगा। ज्ञापन देने वालों में संजय सिंह गंगवार, दयाराम वर्मा, श्रीप्रकाश वाजपेयी, महेंद्र सिंह यादव, जदुनाथ राठौर, कमलेशचंद्र, विजयवीर सिंह, डा. मेघराज आदि लोग मौजूद रहे।