{"_id":"77169","slug":"Farrukhabad-77169-34","type":"story","status":"publish","title_hn":"तीन घरों से लाखों की चोरी ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तीन घरों से लाखों की चोरी
Farrukhabad
Updated Wed, 16 May 2012 12:00 PM IST
कायमगंज। गांव मई रशीदपुर में चोरों ने सोमवार की राथ तीन घरों में लाखों रूपए की चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है। एक घर में तो गृहस्वामी की नातिन की 14 जून को शादी है। वहां से चोर साठ हजार रूपए की नगदी के अलावा कीमती सामान ले गए। एक रात में तीन घरों में चोरी से गांव में हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस मौका मुआयना करने के बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मई रशीदपुर गांव के मजरा नगला मुकुट के सुधीर जाटव के घर के पीछे से दीवार फांद कर चोर अंदर प्रवेश कर गए। घर के सभी लोग कमरे में सो रहे थे। सुबह जब सुधीर ने जागने पर कमरे में देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और घर में रखा बक्सा गायब था। उन्होंने खोजबीन की तो जैबरन के खेत में बक्सा व कुछ कपड़े पडे़ मिले। सुधीर ने बताया कि बक्से में नौ हजार रूपए, दो जोड़ी पायल, कुंडल आदि रखे थे। वहीं ग्राम रशीदपुर में मेघनाथ पुत्र प्रेमराज के घर भी चोरों ने दीवार फांदकर प्रवेश किया और कमरे में रखा कीमती सामान पार कर दिया। मेघनाथ ने बताया कि चोर सोने की बेसर, तीन मोबाइल, एक जोडी कुंडल, सोने की मटरमाला व बारह हजार रूपए ले गए। वहीं गजराज सिंह यादव के घर में रखे बक्से में रखे साठ हजार रूपए नकद, बैंक की पास बुक, कीमती कपडे व कीमती सामान चोरों ने पार कर दिया। गजराज ने बताया कि 14 जून को उसकी नातिन की शादी है। गांव में हुई तीन चोरियों से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। गांव के प्रधान दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कायमगंज। गांव मई रशीदपुर में चोरों ने सोमवार की राथ तीन घरों में लाखों रूपए की चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है। एक घर में तो गृहस्वामी की नातिन की 14 जून को शादी है। वहां से चोर साठ हजार रूपए की नगदी के अलावा कीमती सामान ले गए। एक रात में तीन घरों में चोरी से गांव में हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस मौका मुआयना करने के बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मई रशीदपुर गांव के मजरा नगला मुकुट के सुधीर जाटव के घर के पीछे से दीवार फांद कर चोर अंदर प्रवेश कर गए। घर के सभी लोग कमरे में सो रहे थे। सुबह जब सुधीर ने जागने पर कमरे में देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और घर में रखा बक्सा गायब था। उन्होंने खोजबीन की तो जैबरन के खेत में बक्सा व कुछ कपड़े पडे़ मिले। सुधीर ने बताया कि बक्से में नौ हजार रूपए, दो जोड़ी पायल, कुंडल आदि रखे थे। वहीं ग्राम रशीदपुर में मेघनाथ पुत्र प्रेमराज के घर भी चोरों ने दीवार फांदकर प्रवेश किया और कमरे में रखा कीमती सामान पार कर दिया। मेघनाथ ने बताया कि चोर सोने की बेसर, तीन मोबाइल, एक जोडी कुंडल, सोने की मटरमाला व बारह हजार रूपए ले गए। वहीं गजराज सिंह यादव के घर में रखे बक्से में रखे साठ हजार रूपए नकद, बैंक की पास बुक, कीमती कपडे व कीमती सामान चोरों ने पार कर दिया। गजराज ने बताया कि 14 जून को उसकी नातिन की शादी है। गांव में हुई तीन चोरियों से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। गांव के प्रधान दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।